28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : प्रतिदिन करें योग, रहें निरोग : चंद्रप्रकाश चौधरी

Bokaro News : पेटरवार स्थित वन विभाग के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

पेटरवार, पेटरवार स्थित वन विभाग के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया. मुख्य अतिथि गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य प्रहलाद महतो, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार व अन्य ने किया. सांसद ने कहा कि योग सबों के लिए दैनिक जीवन की एक अनिवार्य व महत्वपूर्ण क्रिया है. लोगों को प्रत्येक दिन योग करना चाहिए. योग को अपने दिनचर्या में नियमित रूप से जोड़ कर चलने पर शरीर स्वस्थ व निरोग रह सकते हैं. पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि योग के रूप में भारत अपने आपको विश्वगुरु बना चुका है. योग करें और निरोग रहें. कहा कि स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करें.

पेटरवार के जंगलों को टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित करें

सांसद ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जिस तरह से वन विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष पौधों का रोपण किया जाता है, उसी तरह से आम जनता को भी अपने माता, पिता और पूर्वजों के नाम पर पौधरोपण करना चाहिए तथा उसका लालन-पालन एक बच्चे की तरह करने का संकल्प लेना चाहिए. तभी पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. उन्होंने वन प्रमंडल पदाधिकारी से कहा कि जंगल वाले क्षेत्रों में ज्यादातर आम, जामुन, कुसुम, केंद, महुआ आदि के पौधे लगाए जाये. जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जीविकोपार्जन का साधन मिल सकेगा और लोगों की आय बढ़ सके. उन्होंने पेटरवार के जंगलों को टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित करने की बात कही. इसके पूर्व सांसद व अन्य ने वन परिसर में महोगनी पौधे का रोपण किया.

शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान दे सरकार

सांसद ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में कमी आयी है, विद्यालय में बच्चों की संख्या में काफी बढ़ी है. लेकिन उस अनुपात में विषय वार शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा नहीं मिल पाती है. इसमें सरकार को ध्यान देने की जरूरत है.

ये थे मौजूद

मौके पर प्रशिक्षु वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप सिंदे, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, चेंबर के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा, वन सुरक्षा पर्यावरण प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष विष्णु चरण महतो, सचिव सूरज महतो, गंगाधर महतो, धनुलाल महतो, अनिल स्वर्णकार, रितेश सिन्हा, सुलेमान अंसारी, कजरी देवी सहित अन्य लोग काफी संख्या में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel