धनबाद, पेट में प्लेसेंटा छोड़ने के मामले में एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने इंटरनल जांच शुरू कर दी है. शनिवार को गायनी विभाग के चिकित्सकों के साथ ओटी स्टाफ से पूछताछ की गयी. मरीज का बीएसटी निकाला गया है. एसएनएमएमसीएच में भर्ती रहने के दौरान किस-किस चिकित्सक ने उसका इलाज किया. मरीज को क्या ट्रीटमेंट दी गयी. ऑपरेशन के बाद मरीज की क्या स्थिति थी. इन सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है.
बता दें कि बोकारो के कसमार चट्टी के रहने वाले राजू दत्ता ने एसएनएमएमसीएच, धनबाद के गायनी विभाग के चिकित्सकों पर पत्नी निशा देवी के इलाज में लापरवाही बरतने और इससे मरीज की दोनों किडनी खराब होने का आरोप लगाया था. रिम्स में इलाज के दौरान गुरुवार को निशा देवी की मौत हो गयी. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के निर्देश पर जांच कमेटी का गठन किया गया है. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन द्वारा इंटरनल जांच पूरी करने के बाद स्वास्थ्य मुख्यालय की टीम जांच के लिए धनबाद पहुंचेगी.निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग : जयराम
कसमार, जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो शनिवार को चट्टी निवासी राजकुमार दत्ता व परिजनों से भेंट की. निशा कुमारी की चिकित्सकीय लापरवाही से मौत पर दुख जताया. मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. कहा कि मामले को उचित प्लेटफार्म पर रखेंगे. दोषियों पर कार्रवाई के साथ इलाज खर्च की भरपाई कराने की कोशिश करेंगे. इधर, भाकपा माले जिला कमेटी के सदस्य शकुर अंसारी के नेतृत्व में अन्य पार्टी नेताओं ने शनिवार को राजकुमार दत्ता से भेंट की. निशा कुमारी की चिकित्सकीय लापरवाही से हुई मौत पर दुख जताया. दोषी चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. कहा कि लापरवाही जघन्य अपराध है. मामले को राज्य स्तर पर पार्टी नेतृत्व के समक्ष रखेंगे. मौके पर माले के उमाशंकर महाराज, सरफराज अहमद, निरजन दत्ता भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है