26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सक हुए सम्मानित

Bokaro News : राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर रोटरी क्लब चास ने सदर अस्पताल में सम्मान समारोह का किया आयोजन.

बोकारो, सदर अस्पताल सभागार में मंगलवार को रोटरी क्लब चास की ओर से राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, डॉ सफी नयाज, डॉ सौरभ सांख्यान, डॉ शिवानी दास, डॉ पंकज भूषण, डॉ निकेत चौधरी, डॉ अनामिका सिंह, डॉ नजमा खातून, डॉ पिंकी पाल, डॉ मैथिली ठाकुर, डॉ प्रशांत कुमार मिश्रा, डॉ मदन प्रसाद, डॉ तूलिका सिंह, डॉ सेलीना टुडू के अलावा रोटरी सदस्य डॉ श्रवण कुमार, डॉ पुष्पा को सम्मानित किया गया.

चिकित्सकों ने काटा केक

इससे पूर्व संयुक्त रूप से चिकित्सकों ने केक काटा. चिकित्सकों की कार्यशैली पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर क्लब अध्यक्ष डिंपल कौर, सचिव श्वेता रस्तोगी, सहायक मंडलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, संजय बैद, सिद्धार्थ पारख, मुकेश अग्रवाल, बिनोद चोपड़ा, पूजा बैद,आनंद अग्रवाल, गौरव रस्तोगी, मंजीत सिंह, ललिता चोपड़ा, चनप्रीत सिंह, रितु अग्रवाल आदि मौजूद थे.

संस्था ने 21 चिकित्सकों को किया सम्मानित

स्वंयसेवी संस्था ‘मृणालिका’ व खुशहाल बोकारो की ओर से मंगलवार को चिकित्सक दिवस पर नयामोड़ स्थित वेलमार्क अस्पताल के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. संस्थापक सदस्या किशु सिंह ने बताया कि समारोह में हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ सतीश कुमार सहित 21 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि ममता राही, कार्यकारी अध्यक्ष अमिता झा, सचिव किरण मिश्रा, अमरेंद्र कुमार झा, वीणा सिंह, ऊषा प्रसाद, रजनी सिन्हा,नीलम सिंह, माधुरी सिंह, अनिता पांडेय, रेखा सिंह, कंचन, रीतूकला सिंह, मनोरमा सिंह, रीता सिंह, आभा जायसवाल, ज्योति, मोन्टी, सिमरन, मृणालिका, रंजीत सिन्हा, समरेश सिंह, नरेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel