पेटरवार, पेटरवार प्रखंड के पेटरवार, सदमा और लुकैया गांव में सोमवार को एक कुत्ते ने चार बच्चे सहित 19 लोगों को काटकर घायल कर दिया. घटना सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक की है. कुत्ते के आतंक का शिकार हुए सभी लोग इलाज कराने पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां पर प्राथमिक उपचार करते हुए सभी को एंटी रेबीज इंजेक्शन दिया गया.
इनको बनाया शिकार
जिन लोगों को कुत्ते ने अपना शिकार बनाकर घायल किया है, उनमें प्रेम कुमार (11 वर्ष) पेटरवार, उपेंद्र कुमार (27 वर्ष), रोशन कुमार (18 वर्ष) पेटरवार, करैया देवी (70 वर्ष) सदमा, मुस्कान कुमारी (7 वर्ष) सदमा, विजय महतो (70 वर्ष) सदमा, राजेश कुमार (20 वर्ष) पोरदाग, मो हसन (63 वर्ष) लुकैया, मिठ्ठी कुमारी (11 वर्ष) पेटरवार, सरिता कुमारी (4 वर्ष) पेटरवार, हरिलाल (71 वर्ष) गागी, पुष्पा देवी (50 वर्ष) पेटरवार, बिट्टू प्रसाद (30 वर्ष) पेटरवार, त्रिपुरारी प्रसाद (60 वर्ष) पेटरवार, कमल अंसारी (41 वर्ष) लुकैया, अमित कुमार (30 वर्ष) पेटरवार, मो. शमशेर (30 वर्ष) लुकैया, जुगेश महतो (42 वर्ष) पेटरवार तथा संजय केवट(48 वर्ष) पेटरवार शामिल हैं.
मारपीट की प्राथमिकी करायी दर्ज
बोकारो, सदर अस्पताल में जख्मी मित्र का इलाज करा रहे सेक्टर 12 निवासी सुरेंद्र यादव को कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी की शिकायत पर बीएस सिटी पुलिस ने सोमवार को प्राथमिक की दर्ज की है. मामले में अमन यादव, सिकंदर यादव, शुभम तिवारी, अनिकेत तिवारी को आरोपी बनाया गया है. सूचक का कहना है कि रविवार को सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक पर मारपीट की गयी थी. इसमें आरोपियों ने उसके मित्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया था. वह सदर अस्पताल में उसका इलाज करवा रहे थे. इस बीच आरोपी सदर अस्पताल आ गये. मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया. बीएस सिटी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है