बोकारो, सतत विकास लक्ष्यों (सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स) की प्राप्ति की दिशा में डीपीएस बोकारो की ओर से किये जा रहे प्रयासों को एक बार पुनः राष्ट्रीय फलक पर विशिष्ट मान्यता मिली है. संधारणीय विकास व पर्यावरण-मैत्री प्रयासों के लिए विद्यालय को सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) स्कूल अवार्ड से नवाजा गया है. नयी दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में रविवार को आयोजित एजुकेशनल लीडरशिप कॉन्क्लेव 2025 में विद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया.
समारोह में देशभर के शिक्षाविदों व विद्यालय प्रमुखों का हुआ जुटान
नीति आयोग, भारत सरकार व एमएसएमई से संबद्ध सेंटर फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट (सीइडी) फाउंडेशन के सहयोग से भारत ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित उक्त समारोह में देशभर के शिक्षाविदों व विद्यालय प्रमुखों का जुटान हुआ. इनमें बोकारो जिले से पुरस्कृत होने वाला डीपीएस बोकारो एकमात्र विद्यालय रहा. डॉ गंगवार को यह पुरस्कार सीइडी फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ प्रियदर्शी नायक, केंद्रीय विद्यालय संगठन के पूर्व संयुक्त आयुक्त जयदीप दास, एनपीइपी, एनसीईआरटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विजया कुमार मल्लिक सहित अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति में प्रदान किया गया.
इको क्लब का गठन कर स्कूल परिसर को शत-प्रतिशत कचरा-मुक्त बनाने की मुहिम शुरू
सोमवार को बोकारो लौटने पर प्राचार्य डॉ गंगवार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को सफलीभूत करने में स्कूल के विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों सहित समस्त हितधारकों का सम्मिलित प्रयास है. बताया कि डीपीएस अपने गो ग्रीन इनिशिएटिव के तहत अधिकाधिक पौधारोपण, वर्षा-जल संचयन, सौर-ऊर्जा के इस्तेमाल, पेपर रिसाइक्लिंग, वर्मा कल्चर, फुलवारी, अतिथियों के हरित सत्कार जैसे अनेक माध्यमों से पर्यावरण व ऊर्जा स्रोतों के संरक्षण की दिशा में सतत प्रयासरत है. इको क्लब का गठन कर स्कूल परिसर को शत-प्रतिशत कचरा-मुक्त बनाने की खास मुहिम भी शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है