बोकारो, विद्यार्थियों के व्यापक विकास के साथ भारतीय सांस्कृतिक व पारंपरिक मूल्यों का अनुभव कराने के उद्देश्य से डीपीएस चास बोकारो में शुक्रवार को स्पिक मैके का कार्यक्रम हुआ. बनारस घराना के तबला वादक प्राण गोपाल बंदोपाध्याय व सितार वादक सुप्रतीक सेन गुप्ता ने विद्यार्थियों को समृद्ध भारतीय शास्त्रीय संगीत के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. भारतीय संगीत व रागों की महत्ता से परिचित कराते हुए सरगम के सात सुरों की जानकारी दी. सितार व तबले की युगलबंदी ने मंत्रमुग्ध कर दिया.
बच्चों को समग्र दृष्टिकोण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : डॉ हेमलता
विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि डीपीएस चास समग्र दृष्टिकोण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में विश्वास रखता है. विद्यालय की निदेशिका-प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी ने कहा कि डीपीएस-चास अपने छात्रों को ना केवल सीखने का अवसर और माहौल प्रदान करता है, बल्कि उन्हें अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच भी देता है. इससे छात्रों को बेहतरीन कलाकारों से रूबरू होने का मौका मिलता है. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी उत्साहित दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है