बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) चास के खिलाड़ियों ने सीबीएसइ ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक अपने नाम किये. यह प्रतियोगिता नानक पब्लिक स्कूल, जौनपुर (उत्तर प्रदेश) में आयोजित हुई. जय हांसदा ने अंडर-14 वर्ग व इंद्रयेश ने अंडर-17 वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किये. इससे विद्यालय गौरवान्वित है.
निरंतर प्रयास और प्रेरणा का परिणाम है पदक : डॉ हेमलता
विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि डीपीएस चास के खिलाड़ियों ने अपने साहस और आत्मविश्वास से यह दिखा दिया कि वे हर स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि यह केवल एक पदक नहीं, बल्कि निरंतर प्रयास और प्रेरणा का परिणाम है. प्रो-वाइस चेयरमैन एन मुरलीधरन व मेंबर सेक्रेटरी सुरेश अग्रवाल ने सभी विजेताओं व प्रशिक्षकों को शुभकामना देते हुए बधाई दी.समर्पण और अनुशासन से हर लक्ष्य हासिल : डॉ मनीषा
विद्यालय की निदेशिका-प्रधानाचार्या डॉ मनीषा तिवारी ने कहा कि हमारे छात्रों की यह उपलब्धि ना केवल डीपीएस चास के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि समर्पण और अनुशासन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. उन्होने जय और इंद्रयेश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी. कोच राहुल प्रताप को उनके योगदान के लिए शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है