बोकारो, जिला अधिवक्ता संघ भवन परिसर में शनिवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण पीडीजे अनिल कुमार मिश्र व डीसी अजय नाथ झा ने किया. पीडीजी श्री मिश्र ने कहा कि आज जो कार्य हुआ है, वह बहुत पहले हो जाना था. विलंब से ही सही बाबा साहेब की प्रतिमा का परिसर में अनावरण कार्य संपन्न हुआ. खुशी की बात है. जिला अधिवक्ता संघ व सभी अधिवक्ताओं को बधाई.
बाबा साहेब के दिखाये मार्ग को आत्मसात करें : डीसी
डीसी श्री झा ने कहा कि बाबा साहेब को नमन, जिन्होंने भारत के संविधान को तैयार किया. बाबा साहेब के दिखाये मार्ग को आत्मसात करे. वरिष्ठ अधिवक्ताओं व संघ के पुराने अध्यक्षों के सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त की. मौके पर विधिक शाखा प्रभारी सह डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, एडीपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.
पीएम जनमन एवं डीएजेजीयूए योजना अंतर्गत 15 से 30 जून तक चलेगा जागरूकता अभियान
बोकारो, पीएम जनमन व डीएजेजीयूए योजना अंतर्गत जिले के नौ प्रखंड के 125 ग्रामों को चिन्हित किया गया है. चिन्हित ग्रामों में 15 से 30 जून तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए उपायुक्त अजय नाथ झा ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. आयोजन में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह व आदिवासी गांव को चिन्हित कर व्यक्तिगत अधिकार दिलाने, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पोषण अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पीएम मातृ वंदना, घरेलू गैस कनेक्शन, जन धन बैंक खाता, मनरेगा, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन समेत सभी योजना से लोगों को जोड़ने की दिशा में काम होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है