बोकारो, बोकारो में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है. कब तेज धूप और कब झमाझम बारिश हो जाये, इसका अंदाज लगा पाना मुश्किल है. गुरुवार को मौसम ने एक बार फिर से अंगडाई ली. बारिश व तूफान से कई जगहों पर पेड़ व टहनियां गिर गये. दोपहर एक बजे से मौसम बदलना शुरू किया. आसमान पर काले बादल छा गये. 1:30 बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई. लगभग 30 मिनट तक झमाझम बारिश हुई. इसके बाद 45 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने लगी. तूफान इतना तेज कि शहर की गति एकाएक रुक गयी. हर किसी ने सुरक्षित स्थान तक पहुंचने के लिए जद्दोजहद करना पड़ा.
शहर का आवागमन हुआ बाधित
तूफान की गति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बोकारो शहर के हर सेक्टर में पेड़ या टहनी गिरने की सूचना आयी. सेक्टर दो लेक रोड में तो पूरा पेड़ ही गिर गया. वहीं एक स्ट्रीट लाइट का खंभा भी गिर गया. चर्च रोड, बीजीएच से सेक्टर नौ जाने वाली सड़क, पत्थरकट्टा चौक से सेक्टर छह जाने वाली सड़क में दर्जनों पेड़ की टहनियां आंधी के कारण टूट गयी. इससे कुछ समय के लिए शहर का आवागमन बाधित हो गया. हालांकि, बीएसएल प्रबंधन की ओर से तुरंत ही तमाम सेक्टर में गिरे पेड़ व टहनी को सड़क से हटाने को लेकर पहल शुरू कर दी गयी.कई सेक्टरों में बिजली हुई गुल
आंधी-तूफान के कारण कई सेक्टर में बिजली की समस्या भी आयी. विभिन्न सेक्टर में दो घंटा से अधिक समय तक बिजली गायब रही. हालांकि, झमाझम बारिश से तपिश में कमी भी आयी. अधिकतम तापमान 34 डिग्री, तो न्यूनतम तापमान मात्र 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि, अहले सुबह सूर्य की तपिश बदन जला रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है