बोकारो, जिले में बुधवार की सुबह शुरू हुई झमाझम बारिश देर रात तक जारी रही. बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव हो गया. चास की कई कॉलोनियों के घरों में पानी घुस गया. वहीं, सिटी सेंटर सहित कई सेक्टरों में बारिश का पानी से जलजमाव हो गया. इससे वाहन चालकों के साथ-साथ आमलोगों व दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, चास व चीराचास में कई इलाके में जलजमाव का नजारा दिखा. दर्जनों घरों में बारिश का पानी घुस गया. इससे लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. कॉलोनी के लोगों ने नगर निगम को जमकर कोसा. राम नगर कॉलोनी, कुंवर सिंह कॉलोनी, प्रभात कॉलोनी के तेल पट्टी, बाबा नगर सहित दर्जनों कॉलोनी में जलजमाव हो गया. कई स्थानों पर नाली का पानी सड़कों पर बह रहा था. बारिश के बीच नयामोड़ से दुगल गेट जाने वाली सड़क, सेक्टर-12 मोड़, सेक्टर 09, सेक्टर 11, सेक्टर 05 हटिया के निकट, सेक्टर-06 बरगद पेड़ के निकट, सेक्टर-08 राय चौक के निकट सहित अन्य सेक्टरों में भी बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव हो गया है. इससे वाहन चालकों को, विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों परेशानी का सामना करना पड़ा. सिटी सेंटर सेक्टर-04 में तालाब-सा नजारा दिखा.
सभी पुल-पुलिया, भवन एवं निर्माण कार्यों की होगी जांच
बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने लगातार हो रही भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक सतर्कता बरतने और त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया है कि कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी पुल-पुलिया, भवन व अन्य निर्माण कार्यों की तत्काल जांच कर यह सुनिश्चित करें कि बारिश के कारण इनकी संरचना को कोई क्षति तो नहीं पहुंची है. यदि किसी भी निर्माण की स्थिति संदेहास्पद प्रतीत होती है, तो संवेदनशील स्थलों पर चेतावनी संकेत (साइनेज) अविलंब लगायें, ताकि आमजन को समय रहते खतरे से सचेत किया जा सके. उपायुक्त ने कहा कि निर्माणाधीन योजनाओं की गुणवत्ता व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. ऐसे किसी भी स्थल पर, जहां सुरक्षा मानकों में कमी या जोखिम की संभावना हो, वहां यथाशीघ्र सुधारात्मक कदम उठायें. उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी चास, बेरमो तथा जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि वे जिले के विभिन्न निर्माण स्थलों की सतत निगरानी करें. किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है