बोकारो, संत जेवियर्स स्कूल बोकारो के प्रांगण में शुक्रवार को 60वीं वर्षगांठ (डायमंड जुबली) उत्सव का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे व अतिथि चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया. प्राचार्य ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षा महत्वपूर्ण है. शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. संत जेवियर्स स्कूल ने 60 वर्ष के अपने सफर में समाज को शिक्षा से जगमग किया है. स्कूल की गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक गतिविधियों का ही नतीजा है कि स्कूल के पूर्ववर्ती विद्यार्थी आज समाज का लगातार मार्गदर्शन कर रहे है. हमारे लिए हर पल गौरव का पल होता है. लंबे सफर को तय करने में स्कूल के दर्जनों प्रमुख शिक्षाविद् व बुद्धिजीवियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
स्कूल बैंड में शामिल विद्यार्थियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया. मिडिल स्कूल व हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रार्थना की. म्यूजिक क्लब ने जुबली एंथम की प्रस्तुति दी. प्लस टू के विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुत किया. प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने रैंप वॉक के जरिये स्कूल की 60 वर्षों की यात्रा व विभिन्न फादर्स के योगदान को जीवंत किया. सोशल सर्विस स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया. लोगो डिजाइन, झंडा डिजाइन व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. साथ ही 10वीं (सत्र 2024-25) के आठ टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मान मिला.दंत जांच शिविर लगा
सोशल सर्विस लीग के बच्चों के लिए इंटरैक्ट क्लब की ओर से दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया. सभी बच्चों के दांत की जांच की गयी. पौधरोपण व अतिथि सम्मान से कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर डॉ निकेत चौधरी, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ ऋचा चौरसिया, डॉ रंजीत कुमार, डॉ तूलिका सिंह, डॉ शिवम त्रिपाठी, डॉ मलय समीर, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ अमरेश सिंह, डॉ शांतनु, डॉ तान्या गोहिल, डॉ अभिषेक शेखर, डॉ निहारिका झा, डॉ अनुपम सिंह, डॉ स्वाति मृणाल, डॉ इशा सिंह, डॉ स्नेह लता, डॉ महालक्ष्मी, डॉ शीला विक्टर, डॉ अमित, डॉ एडी शर्मा, डॉ नीतू, डॉ रितु, डॉ नीलम आदि मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है