24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त कैंपस बनाने का मिला निर्देश

Bokaro News : पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन, पेटरवार के सभी प्लस टू हाई स्कूल के प्राचार्य, बीपीओ व बीआरपी हुए शामिल.

पेटरवार, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के गाइडलाइन अनुपालन करने के लिए गुरुवार को पेटरवार के सभी प्लस टू हाई स्कूल के प्राचार्य, बीपीओ व बीआरपी के प्रशिक्षण का आयोजन पेटरवार प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला परामर्शी मो असलम ने की. उन्होंने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया.

नौ बिंदुओं पर करना है कार्य

मो असलम ने बताया कि विद्यालय को तंबाकू मुक्त रखने के लिये जारी गाइडलाइन के अनुसार कुल नौ बिंदुओं पर कार्य करना है. इसमें मुख्यत: सबसे पहले प्राचार्य को यह सुनिश्चित करना है कि स्कूल के मुख्य प्रवेश द्वार पर तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का दीवार लेखन अंकित किया जाये. अगर 100 मीटर के दायरे में कोई दुकान है और तंबाकू उत्पाद की बिक्री कर रहा है, ऐसे दुकानों को चिन्हित कर संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें. ताकि कोटपा 2003 की धारा 6बी के उल्लंघन करने पर उनका चालान किया जा सके. नोडल पदाधिकारी एनसीडी डॉ सुधा सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सभी स्कूल के प्राचार्य गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए स्वयं मूल्यांकन फार्म भर कर कार्यालय में अवश्य जमा करेंगे. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, छोटेलाल यादव सहित पेटरवार के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel