25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मांडू विधायक का जगह-जगह पुतला दहन

Bokaro News : जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप, कार्यकर्ताओं में आक्रोश.

जैनामोड़. जैनामोड़ तिलका मांझी चौक पर जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो का पुतला दहन किया. नेतृत्व कर रहे केंद्रीय सचिव सहदेव साव ने कहा कि मांडू विधायक द्वारा जयराम महतो के खिलाफ दिया गया बयान घोर आपत्तिजनक और निंदनीय है. ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग पूरे झारखंड की अस्मिता पर चोट है. मुख्य रूप से मौजूद केंद्रीय सचिव महादेव रवानी ने कहा कि झारखंड की जनता अब जाग चुकी है. जयराम महतो के खिलाफ बोलने वालों को जवाब मिलेगा. अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ कार्यकर्ताओं में रोष है. मौके पर विजय सिंह, पंचू महतो, उत्पल मंडल, अफसर अंसारी, विजय सिंह, राथू लेहरी, आशा मरांडी, अरविंद ठाकुर, बापी मिश्रा, मोहन मरांडी आदि मौजूद थे.

खैराचातर में फूंका पुतला

कसमार, जेएलकेएम की कसमार प्रखंड कमेटी ने खैराचातर मुख्य चौक पर मंगलवार की देर शाम को मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो का पुतला दहन किया. इससे पहले पार्टी कार्यकर्ता केंद्रीय कमेटी के संगठन महामंत्री भुवनेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार महतो, प्रखंड सचिव सौरभ कुमार जायसवाल आदि के नेतृत्व में खैराचातर बाजार टांड़ से जुलूस की शक्ल में मुख्य चौक पहुंचे. मौके पर ब्रजेश कुमार महतो, ताराचंद महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष रामू घांसी, यूनुस अंसारी, नीतीश करमाली, गयाराम महतो, जनार्दन महतो, सृष्टिधर महातो, जितेंद्र महतो, रामधन महतो, केदार महतो आदि मौजूद थे.

पेटरवार थाना में मामला दर्ज करने के लिए दिया आवेदन

पेटरवार, जेएलकेएम पेटरवार प्रखंड अध्यक्ष अरबिंद महतो ने मंगलवार को मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी के नाम एक आवेदन दिया. प्रखंड अध्यक्ष श्री महतो ने कहा है कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो के खिलाफ मांडू विधायक ने अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया है. जो निंदनीय है. मामला दर्ज कर, इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाये. इधर, तेनु चौक पेटरवार में मंगलवार की शाम 6:30 बजे पुतला दहन किया गया. इसमें जेएलकेएम के केंद्रीय महासचिव मनोहर महतो, जिला अध्यक्ष अमरेश महतो, केंद्रीय संगठन मंत्री (युवा मोर्चा) पिंटू कुमार महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel