बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट से जून में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए मानव संसाधन के ज्ञानार्जन व विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी व मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एके शरण उपस्थित थे. जून में प्लांट से आठ अधिशासी व 19 अनाधिशासी कर्मी सेवानिवृत्त हुए.
अंतिम निपटारा व मैत्री भवन से संबंधित दी जानकारी
सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) सोनाली गुप्ता ने कर्मियों को अंतिम निपटारा व मैत्री भवन से संबंधित जानकारी दी. प्रत्येक सेवानिवृत्त कर्मी का संक्षिप्त बायोडाटा प्रस्तुत किया. सुश्री बनर्जी ने सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखद व समृद्ध भविष्य की कामना की. कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भी भेंट किये.ये थे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) सोनाली गुप्ता ने किया. रिटायर होने वाले कर्मियों के परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे. उपस्थित बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.बीएसएल के प्रभारी निदेशक से मिले कांग्रेस नेता
बोकारो, जिले के विभिन्न मुद्दों को लेकर बीएसएल के प्रभारी निदेशक बीके तिवारी से झारखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह युवा लायंस फोर्स के केंद्रीय अध्यक्ष देव शर्मा मिले. श्री शर्मा ने वर्षों से लंबित विस्थापितों की समस्या की चर्चा की. देव ने बोकारो हवाई अड्डा मामले में बीएसएल से युद्ध स्तरीय कदम उठाने की मांग की. कहा कि छोटे-मोटे कामों को भी विस्थापित और स्थानीय ठेकेदारों को पहली प्राथमिकता मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है