बोकारो, बोकारो जिला बार एसोसिएशन का चुनाव का नोटिफिकेशन सोमवार को जारी कर दिया गया है. बोकारो जिला बार एसोसिएशन इलेक्शन कमेटी के रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार सिंह चौधरी, सदस्य राकेश कुमार राय, सदस्य उमाकांत पाठक ने चुनाव से संबंधित पूरी जानकारी दी है. बताया है कि कैंप दो बोकारो बार परिसर में दो अगस्त को मतदान होगा, जबकि तीन अगस्त को मतों की गिनती की जायेगी. साथ ही चार अगस्त को निर्वाचित कार्यालय पदाधिकारियों की सूची प्रकाशित कर दी जायेगी. इसे लेकर मतदाता अधिवक्ताओं की सूची भी जारी कर दी गयी है. मतदान प्रक्रिया के लिए कुल 741 अधिवक्ता को वैध पाया गया है. मतदान करने के लिए मतदाता सूची में अधिवक्ता का नाम होना जरूरी है. तभी अधिवक्ता मतदान कर सकेंगे. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अधिवक्ताओं के बीच चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गयी है. नोटिफिकेशन के अनुसार नामांकन फार्म बिक्री 17 से 23 जुलाई तक पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा. नामांकन फार्म 20 से 24 तक पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक भरा जायेगा. वहीं नामांकन फार्म की स्क्रूटनी 25 जुलाई को सुबह 11 बजे से शुरू की जायेगी. प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लेने की तिथि 26 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे निर्धारित की गयी है. प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 27 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे किया जायेगा. मतदान दो अगस्त को पूर्वाह्न नौ बजे से दोपहर एक बजे तक व दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. मतदान की गिनती तीन अगस्त को पूर्वाह्न नौ बजे से फाइनल राउंड तक होगी. चार अगस्त को नव निर्वाचित कार्यालय पदाधिकारियों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है