बोकारो. आजसू पार्टी बोकारो जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को बालीडीह स्थित जीएम हाई स्कूल परिसर में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सचिन महतो व संचालन कमलेश महतो ने किया. पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर और सशक्त करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.
सभी प्रखंडों व पंचायतों में कार्यरत कमेटियों की होगी समीक्षा
जिला संयोजक संतोष महतो ने कहा कि सभी प्रखंडों व पंचायतों में कार्यरत कमेटियों की समीक्षा की जायेगी और आवश्यकतानुसार पुनर्गठन किया जायेगा. पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो के विचारधारा को हर कार्यकर्ता और जनमानस तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है.
जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों को पूरी प्रमुखता के साथ उठाया जायेगा और जरूरत पड़ने पर उन्हें आंदोलन का रूप दिया जायेगा. मौके पर केंद्रीय सचिव दुर्गा चरण महतो, संतोष महतो, बुच्चू सिंह, नवीन महतो, केंद्रीय सदस्य टिकैत महतो, सुरेश महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक महतो, रंजीत बरणवाल, जिला उपाध्यक्ष अनिल झा, संतोष कुमार महतो, बंकू बिहारी सिंह, विकाश महथा आदि मौजूद थे.बेहतर झारखंड ने लगायी दर्जनों लाइट, स्थानीय लोगों में खुशी
बोकारो, बेहतर झारखंड ने शहर के विभिन्न स्थानों पर दर्जनों हैलोजन और पेपर लाइट्स लगवायी है. संस्था के संस्थापक विवेक सिंह ने शनिवार को बताया कि माराफारी क्षेत्र के कसियाटांड़ मैदान में 12, सेक्टर-09 हटिया मोड़ के पास जमुनियाटांड़ गांव व सिटी पार्क अखाड़ा में आठ हैलोजन और पेपर लाइट्स लगायी गयी है. यहां शाम में अंधेरा होने की समस्या को स्थानीय लोगों ने संस्था को बतायी थी. उन्होंने कहा कि कसियाटांड़ मैदान स्थल जहां कई वर्षों से सैकड़ों युवाओं ने अभ्यास कर पुलिस और आर्मी में नौकरी पाकर अपने सपनों को पूरा किया है. मौके पर धनंजय चौबे, द्वारिका मुन्ना, अजीत कुमार, अरविंद सिंह, लाल बाबू सिंह, रुद्र पांडेय, सिद्धार्थ जैन, मनजीत सिंह, नितिन कुमार, गौरांग पातर, बबलू, मृत्युंजय, रंजीत यादव आदि मौजूद थे. इस पर स्थानीय लोगों ने खुशी जतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है