बोकारो, जीजीपीएस चास के पूर्व छात्र यूपीएससी-2025 में एआइआर 557 राज कुमार महतो ने बुधवार को बच्चों को सफलता का ट्रिक व टेक्निक बताया. मौका था जीजीपीएस चास में नव प्रवेशित कक्षा ग्यारह के छात्रों का स्वागत समारोह का. राज कुमार महतो ने अपनी तैयारी रणनीतियों, निरंतरता, अनुशासन व समय प्रबंधन के महत्व के बारे में बहुमूल्य जानकारी बच्चों के साथ साझा की. उन्होंने छात्रों को बड़े सपने देखने और मूल्यों पर अडिग रहने के लिए प्रोत्साहित किया.
महत्वपूर्ण शैक्षणिक चरण में कदम रखने के दौरान ध्यान व प्रतिबद्धता पर ध्यान दें
विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने अपने संबोधन में छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक चरण में कदम रखने के दौरान ध्यान और प्रतिबद्धता के महत्व पर जोर दिया. संकाय सदस्यों ने स्कूल में उपलब्ध विषय संयोजन, परीक्षा प्रणाली, सह-पाठयक्रम अवसरों और सहायता प्रणालियों का भी परिचय दिया.डीएवी छह में 11वीं कक्षा के नव नामांकित विद्यार्थियों के लिए हवन यज्ञ
डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में नये सत्र 2025- 26 के नव नामांकित विद्यार्थियों की ओर से बुधवार को विशेष हवन यज्ञ किया गया. इसमें कक्षा 11 वीं कक्षा के विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के सभी विद्यार्थी शामिल हुए. संस्कृत शिक्षक बाल शेखर झा ने हवन यज्ञ करवाया. प्राचार्या अनुराधा सिंह ने कहा कि नयी ऊर्जा, जोश व उमंग के साथ सफलता की सीढ़ियों को छुएं व सदैव सकारात्मक सोच रखते हुए आगे बढ़े. यज्ञ में विद्यालय की शिक्षिका जाह्नवी बनर्जी, बीके झा, सुनीता कुमारी, ज्योति बाला, अखिलेश कुमार, स्वरुप कुमार नाथ, भोलांचल स्वाइन, राजेश, अखिलेश मिश्र, बाली सिंह चौधरी, अमित पांडेय सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है