25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पर्यावरणीय संतुलन व प्रकृति-संवेदी जीवनशैली समय की आवश्यकता

Bokaro News : बीएसएल ने विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का किया आयोजन.

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस-2025 के अंतर्गत आयोजित सप्ताहव्यापी कार्यक्रमों का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स सेक्टर-5 के सभागार में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ की. वक्ताओं ने पर्यावरणीय संतुलन बनाये रखने, प्रकृति-संवेदी जीवनशैली अपनाने व समाज के प्रत्येक वर्ग की सक्रिय भागीदारी को समय की आवश्यकता बताया.

अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला, प्लास्टिक प्रदूषण पर जागरूकता रैली आयोजित

बता दें कि 31 मई से पांच जून तक आयोजित कार्यक्रम के दौरान पौधरोपण, चित्रकला प्रतियोगिता, अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला, प्लास्टिक प्रदूषण पर जागरूकता रैली, निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता व क्विज जैसी अनेक प्रेरक व सहभागितापूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व बोकारोवासी ने भाग लिया. इस वर्ष की वैश्विक थीम प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं के अनुरूप बीएसएल ने अपनी सशक्त प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए विविध रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश व्यापक रूप से प्रसारित किया.

प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया

विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक तरुण श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के सचिव हरिहर राउत ने दिया. उल्लेखनीय है कि बीएसएल ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट प्रबंधन, हरित क्षेत्र विस्तार व जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लगातार सक्रिय है और पर्यावरण संरक्षण को अपनी औद्योगिक संस्कृति का अभिन्न अंग मानते हुए निरंतर प्रभावशाली प्रयास कर रहा है.

ये थे मौजूद

समारोह में बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्यमहाप्रबंधक (पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी) डीके सक्सेना, बोकारो चैप्टर के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के चेयरमैन बीके प्रसाद, सचिव हरिहर राउत, विभाग की महाप्रबंधक प्रीति झा, उप महाप्रबंधक उमेश कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक नितेश रंजन सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व बोकारोवासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel