बोकारो, झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति शनिवार को जिला दौरे पर पहुंची. बोकारो परिसदन सभागार में समिति के सभापति सह धनबाद के विधायक राज सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. समिति सदस्य सह बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन शामिल हुए. समिति ने क्रमवार सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा की. विभागवार प्राप्त अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी लिया एवं कई आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिया. समिति ने भूमि सुधार विभाग, खनन विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, कल्याण विभाग, पशुपालन एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की.
राज्य मुख्यालय से पत्राचार करने का निर्देश दिया
समिति ने कई विभाग में आवंटन के कमी के कारण भी कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं पाया, राज्य मुख्यालय से इस पर बाबत पत्राचार करने का निर्देश दिया. वहीं, बोकारो एयरपोर्ट का संचालन शुरू करने को लेकर जिला प्रशासन–बीएसएल प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर रुकावटों को अविलंब दूर करने को कहा. इससे पूर्व, उपायुक्त अजय नाथ झा ने समिति के सभापति व सदस्यों का स्वागत किया. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो, बीएसएल प्रबंधन के अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है