कसमार, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने गुरुवार को कसमार प्रखंड के चट्टी निवासी राजकुमार दत्ता व उनके परिजनों से भेंट की. इस दौरान डॉ लंबोदर ने चिकित्सकीय लापरवाही (सिजेरियन डिलीवरी के समय पेट में प्लेसेंटा छोड़ देने) के कारण राजकुमार दत्ता की पत्नी निशा कुमारी की रिम्स रांची में मौत के मामले पर दुख जताया. पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि वे उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. डॉ लंबोदर ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से बातचीत की और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया. राजकुमार को भी मंत्री की बात करायी. डॉ लंबोदर के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया है कि मामले में वे पीड़ित परिवार के साथ हैं. उन्हें न्याय दिलाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कसमार चट्टी आकर पीड़ित परिवार से मिलने की बात भी कही है. पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने इसके अलावा धनबाद डीसी से भी बात की और उन्हें मामले से अवगत कराया है. डीसी ने इस मामले में एक उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर मामले की जांच कराने तथा दोषी पाए जाने पर चिकित्सकों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मौके पर स्थानीय जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज व आजसू नेता धनलाल कपरदार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है