24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कसमार में थाना दिवस पर दो मामलों का निष्पादन

Bokaro News : थाना दिवस के अवसर पर शिविर लगाकर जमीन से जुड़े मामलों की हुई सुनवाई, लोगों को हो रही सहूलियत.

कसमार, कसमार थाना में मंगलवार को थाना दिवस के अवसर पर शिविर लगाकर जमीन से जुड़े दो मामलों का निस्तारण किया गया. थाना प्रभारी भजनलाल महतो की अध्यक्षता में रैयतों की उपस्थिति में पक्षों की सहमति पर दो मामलों का निपटारा किया गया. थाना प्रभारी श्री महतो ने बताया कि दांतू में रैयत प्रमीला देवी व सुंदर नायक की जमीन, जो एनएच सड़क में स्थित है, इस पर सहमति बनाते हुए दोनो पक्षों को एक सप्ताह के अंदर पंचायती कराकर मामले का निष्पादन कराने की बात कही गयी. जबकि एक अन्य मामले में बगदा के चतुर डोम व शंभु डोम के बीच जमीनी विवाद पर दोनों पक्षों की बातें सुनने के बाद रैयतों को सत्यापित वंशावली अंचल में समर्पित करने की बात कही गयी.

लोग कोर्ट का चक्कर काटने से बच रहे हैं

थाना प्रभारी ने कहा कि प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन होता है, जिसमें क्षेत्र में जमीन से जुड़े छोटे-बड़े मामलों का निपटारा त्वरित किया जाता है. उन्होंने बताया कि थाना दिवस लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है. लोग कोर्ट का चक्कर काटने से बच रहे हैं. मौके पर अंचल निरीक्षक सहदेव दास, पंसस नागेंद्र नायक, नीरज भट्टाचार्य, एएसआई रोजिद आलम, अंचल अमीन सहित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel