चास, मारवाड़ी पंचायत चास बोकारो के कार्यकारिणी सत्र 2025 -27 का चुनाव 23 अप्रैल को मारवाड़ी पंचायत भवन चास में होगा. इसके लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चुनाव समिति द्वारा नामांकन पत्र जारी कर दिया गया है. अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व 11 कार्यकारिणी समिति सदस्य का निर्वाचन किया जायेगा. शुक्रवार को शाम पांच बजे तक 29 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र मारवाड़ी पंचायत कार्यालय से लिया.
नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल
मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्याम सुंदर जैन, सह-चुनाव पदाधिकारी संजय अग्रवाल और अनुप सुद्रानिया ने कहा कि नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल शाम पांच बजे तक है. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल दोपहर दो बजे तक है. नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 20 अप्रैल को शाम छह बजे मारवाड़ी पंचायत के सूचना पट पर दे दी जाएगी. कहा कि मतदान 23 अप्रैल को मारवाड़ी पंचायत भवन चास में प्रातः सात बजे से शाम चार बजे तक होगा. इसके बाद मतगणना होगा और रात्रि में परिणाम का घोषणा की जाएगी.
इन्होंने लिया नामांकन पत्र
नामांकन पत्र लेने वाले में डॉक्टर रतन केजरीवाल, राज केजरीवाल, अशोक कुमार जगनानी, विकास अग्रवाल, अमन सिंघानिया, रमेश लोहिया, श्रवण अग्रवाल, प्रमोद तापड़िया, पवन अग्रवाल, सुशील गर्ग, पंकज बंसल, लव केडिया, राजेंद्र जालान, दिलीप अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, राकेश सिंघानिया, जगदीश जगनानी, किशन गोयल, रितेश लोधा, हनुमान पिलानिया, अरुण केजरीवाल, जयप्रकाश तापड़िया, गोपाल अग्रवाल, नवीन केजरीवाल, मनोज मानकासिया, मुकेश भगेरिया, कृष्ण कुमार गोयल, अनिल गोयल एवं श्याम पोद्दार शामिल है.चार ने जमा किया पत्र
शुक्रवार को चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया. इसमें हनुमान पिलानिया, अनिल गोयल, मुकेश भगेरिया एवं कृष्ण कुमार गोयल शामिल है. चुनाव जीतने के लिए सभी प्रत्याशी मैदान में उतर गए है. दो अलग-अलग टीम बनी है. सभी अपने-अपने तरीके से वोटर को अपना पक्ष में करने में लगे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है