बोकारो, चास बीडीओ प्रदीप कुमार ने सोमवार को हैसाबातू पूर्वी पंचायत का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ को कई गड़बड़ी मिली. स्थिति देखकर कर बीडीओ ने मुखिया शाहजहां खातून व पंचायत सचिव प्रीति कुमार को फटकार लगायी. दोनों से स्पष्टीकरण मांगा. स्पष्टीकरण में कहा है कि क्यों नहीं आपकी वित्तीय पावर को सीज करने की अनुसंशा कर दी जाये. पंचायत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. विकास ही प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए. इसमें कोताही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
दिशा की बैठक संबंधी पत्र उपलब्ध नहीं कराने पर लिपिक का वेतन रुका व स्पष्टीकरण
इसके अलावा दिशा की बैठक संबंधी पत्र बीडीओ व प्रमुख को उपलब्ध नहीं कराने के कारण लिपिक विशाल कुमार का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण किया गया है. एक सप्ताह के अंदर सभी त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है.
बांसगोड़ा पश्चिमी पंचायत के कल्याण छात्रावास का किया निरीक्षण
बीडीओ श्री कुमार ने बांसगोड़ा पश्चिमी पंचायत के कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया. साफ-सफाई व रख-रखाव को लेकर विशेष निर्देश दिया गया. नया अल्पसंख्यक छात्रावास की भी जांच की गयी. जरूरी कार्य के लिए कल्याण विभाग से अनुशंसा करने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है