बोकारो, सेक्टर एक सांसद कार्यालय में धनबाद सांसद ढुलू महतो ने शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया. बोकारो व चंदनकियारी क्षेत्र के दर्जनों लोग विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे. लोगों ने बताया कि बीएसएल के ठेकेदार काम के बदले कट मनी लेते हैं. गेट पास समेत विभिन्न तरीका आजमा कर ठेका कर्मियों के बीच डर का माहौल बनाते हैं. मामले पर संज्ञान लेते हुए सांसद श्री महतो ने बीएसएल अधिकारी को फोन लगाया. मामले की जानकारी देते हुए तुरंत कार्रवाई की बात कही. सांसद श्री महतो ने कहा कि मजदूरों की बदौलत ही बीएसएल उत्पादन क्षेत्र में पहचान बना रहा है. दूसरी तरफ ठेकेदार मजदूर का शोषण कर रहे हैं, ये कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसी भी हाल में मजदूर शोषण बंद होना चाहिए.
समस्याओं के समाधान का निर्देश
इसके अलावा रोजगार, जमीन विवाद, शिक्षा, स्वास्थ्य, चास नगर निगम से संबंधित शिकायत व प्रशासनिक शिकायत जैसे सभी विषयों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सांसद ने संबंधित पदाधिकारियों से बात की. समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया.
ये थे मौजूद
मौके पर रोहित लाल सिंह, अंबिका खवास, कृष्ण कुमार मुन्ना, चक्रधर शर्मा, मुकेश राय, परिंदा सिंह, सुभाष महतो, विनेश नायक, श्याम गुप्ता, अमर स्वर्णकार, मनोज सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, मोहन चक्रवर्ती, अर्चना सिंह, वीरभद्र सिंह, अरविंद दुबे समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है