बोकारो, इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना मंगलवार को सामने आयी है. एक पिता ने अपनी ही सौतेली नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पिता के हैवानियत के कारण 13 वर्षीय नाबालिग पांच महीने की गर्भवती है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सिटी महिला थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
मामला का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग पांच महीने की गर्भवती हो गयी. अचानक उसके पेट में दर्द शुरू हुआ. जांच में पता चला कि नाबालिग गर्भवती है. इसके बाद नाबालिग की मां ने सिटी महिला थाना में मंगलवार को शिकायत की. पुलिसिया पूछताछ में नाबालिग ने अपने साथ पांच माह से हो रहे लगातार दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी. आरोप सौतेले पिता पर लगाया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. सिटी महिला थाना प्रभारी मीरा लकड़ा ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग की मेडिकल जांच करायी जायेगी. पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.पति की गुमशुदगी का मामला कराया दर्ज
जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के गांगजोरी पंचायत की नीतू कुमारी ने अपने पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. नीतू ने कहा कि सोमवार को उसके पति गंगाधर तुरी बिना बताये देर रात घर से निकल गये. काफी खोजबीन के बाद गांगजोरी स्थित श्मशान घाट स्थित चेक डैम किनारे उनका पैंट व मोबाइल मिला. इसके बाद अभी उसका कुछ पता नहीं चला पाया है. इधर जरीडीह पुलिस आवेदन मिलने के बाद जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है