बोकारो, पंजाब नेशनल बैंक, बोकारो सर्किल ऑफिस सेक्टर चार में मेन स्विच इलेक्ट्रिक पैनल में शुक्रवार की शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे बैंक में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति हो गयी. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. शाखा कार्यालय के रास्ता से सभी 45 कर्मी-अधिकारी को बाहर निकाला गया. इसके बाद बैंक में अग्निशमन के लिए लगायी गयी फायर एक्जीग्यूशर से आग पर काबू पाया गया. तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को पूरी तरह से बुझाया.
आग से सिर्फ पैनल को हुआ है नुकसान
पीएनबी बोकारो सर्किल हेड राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शाम 5.45 बजे के लगभग सभी लाइट अप-डाउन करने लगी. शुरुआती समझ में लगा कि मौसम के कारण ऐसी स्थिति हुई है. बाद में आग की गंध आने लगी. इसके बाद पावर कट व हल्का सा कुछ टूटने की आवाज आयी. जानकारी मिलते ही सभी कर्मियों को बाहर निकाला गया. सभी स्विच ऑफ किया गया. आग से सिर्फ पैनल को नुकसान हुआ है.
ऑटो पलटने से तीन सवार घायल
पेटरवार, दांतू-खेतको पथ पर दांतू गांव के निकट टर्निंग पॉइंट पर गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे एक ऑटो के पलट जाने से उस पर सवार तीन लोग घायल हो गये. जबकि अन्य सवार सुरक्षित बताए जाते हैं. घटना की जानकारी पाकर पहुंची 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिंकू कुमारी ने प्राथमिक उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी. सभी घायल बेरमो क्षेत्र के कुरकपनिया निवासी बताये जाते हैं. बताया जाता है कि सभी लोग एक ऑटो से अपने घर कुरकपनिया लौट रहे थे, कि चालक ने ऑटो से अपना नियंत्रण खो दिया. इस कारण ऑटो पलट गया. इस कारण ऑटो पर सवार कुरकपनिया निवासी अफजल अंसारी (50 वर्ष), पानेश्वर गोस्वामी (35 वर्ष) व मंजूर अंसारी (45 वर्ष) घायल हो गये. बताया जाता है कि ऑटो चालक को झपकी आ जाने के कारण घटना घटी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है