कसमार, कसमार प्रखंड अंतर्गत बगियारी स्थित विद्युत सब-स्टेशन में शनिवार की रात करीब 8:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. सब स्टेशन में स्थित पांच एमवीए का ट्रांसफाॅर्मर जलकर राख हो गया. इसके अलावा बड़े पैमाने पर केबल तार व अन्य विद्युत सामग्रियों की भी क्षति हुई है. घटना में ट्रांसफाॅर्मर समेत लगभग 50 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है. घटना के बाद कसमार और जरीडीह प्रखंड के लगभग एक सौ गांवों में ब्लैक आउट हो गया है.
केबल तार समेत और सामग्री में नष्ट, मची अफरातफरी
बताया गया कि जो ट्रांसफॉर्मर आग लगने से नष्ट हुआ है, उससे कसमार और चैनपुर फीडर जुड़ा हुआ था. इस ट्रांसफाॅर्मर का कनेक्शन 10 एमवीए के एक अन्य ट्रांसफाॅर्मर के साथ भी जुड़ा हुआ है और दोनों के बीच लगा केबल तार समेत और सामग्री में नष्ट हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार चलती लाइन में अचानक ट्रांसफाॅर्मर जल उठा. स्टेशन में मौजूद विद्युत कर्मी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही ट्रांसफाॅर्मर धू-धू कर जल उठा और देखते ही देखते पूरा ट्रांसफाॅर्मर नष्ट हो गया. हालांकि विद्युत कर्मियों व ग्रामीणों ने सब-स्टेशन में मौजूद दूसरे ट्रांसफाॅर्मर को जलने से बचा लिया. रात करीब 10 बजे तेनुघाट से अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा. हालांकि तब तक ट्रांसफाॅर्मर पूरी तरह से जल कर खत्म हो चुका था और आग भी लगभग बुझ गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है