28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो के पांच खिलाड़ी अंडर-15 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयनित

Bokaro News : महाराष्ट्र के नागपुर में 20 से 22 जून तक होगी चैंपियनशिप, खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य स्तर पर चयनित होकर अब राष्ट्रीय स्तर पर कदम रखा है.

बोकारो, महाराष्ट्र के नागपुर में 20 से 22 जून तक आयोजित होनेवाली अंडर-15 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में बोकारो के पांच खिलाड़ी झारखंड की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. इन खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य स्तर पर चयनित होकर अब राष्ट्रीय स्तर पर कदम रखा है. फ्री स्टाइल कुश्ती वर्ग में राजू कुमार, कमलेश कुमार और संदीप कुमार, जबकि ग्रीको-रोमन वर्ग में अक्षित कुमार और अनुज सिंह अपना दमखम दिखाएंगे. बोकारो कुश्ती संघ के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, राष्ट्रीय कोच मृत्युंजय नाथ चौधरी व जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. कहा कि सभी खिलाड़ी प्रतिभावान हैं. स्थानीय खेल संगठनों ने भी सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

दो छात्राओं का राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चयन

बोकारो, आदर्श विद्या मंदिर, चास की कक्षा नवम की दो छात्राओं रिम्मी कुमारी व साक्षी ठाकुर का चयन 42वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता 21 से 23 जून के बीच हरिद्वार (उत्तराखंड) में होगी. खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर छात्राओं को डीसी अजय नाथ झा ने अपने कार्यालय में बुधवार को सम्मानित किया. बता दें कि इससे पूर्व 24वीं झारखंड राज्य सब-जूनियर व जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में विद्यालय के छात्रों द्वारा चार स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक प्राप्त किया गया था. मारवाड़ी पंचायत कार्य समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने दोनों छात्राओं को बधाई दी और उनके राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजयी होने की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel