24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नीट यूजी के लिए एनटीए की गाइडलाइन का करें पालन : उपायुक्त

Bokaro News : चार मई को आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा, केंद्र पर केवल एडमिट कार्ड व आइडी कार्ड लेकर पहुंचे विद्यार्थी.

बोकारो, समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त विजया जाधव व पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने संयुक्त रूप से चार मई को आयोजित होने वाली नीट (यूजी) परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक की. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि परीक्षा का संचालन कदाचार रहित व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना जिला प्रशासन का दायित्व हैं. उन्होंने परीक्षा को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी गाइडलाइन का अक्षरशः कड़ाई से अनुपालन संबंधित निर्देश सभी पदाधिकारी-कर्मियों को दिया.

अपराह्न 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं

डीसी ने जिला के परीक्षा केंद्रों में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से अपील की है कि वह भी एनटीए के गाइडलाइन का अनुपालन करें. परीक्षा केंद्र में प्रवेश चार मई को पूर्वाह्न 11.00 बजे से शुरू हो जाएगा, जो अपराह्न 1.30 बजे तक जारी रहेगा. अपराह्न 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षार्थी केवल परीक्षा का एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व कोई भी एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) साथ लाएंगें. परीक्षार्थी अपने साथ लिखने के लिए कलम भी नहीं लायेंगे. एनटीए द्वारा उपलब्ध कलम उपलब्ध कराया जायेगा.

दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए होगी व्हील चेयर व सहायक की व्यवस्था

डीसी ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए शिक्षा विभाग, बिजली विभाग व यातायात विभाग आदि को जिम्मेदारियां सौंपी. इसके तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर व सहायकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही केंद्र पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए कार्यपालक अभियंता को परीक्षा से एक दिन पूर्व ही विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सभी परीक्षा केंद्रों में जरनेटर की व्यवस्था केंद्राधीक्षक को करने का निर्देश दिया.

डीसी ने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के सीटी को सह प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय नंबर वन से समन्वय स्थापित करते हुए सभी केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर की व्यवस्था को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति के सदस्य को सभी परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केंद्रों का भ्रमण परीक्षा की तिथि के पूर्व करते हुए सभी आवश्यक तैयारी पूरी करने की बात कही.

परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में तैनात रहेंगे वरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस बल

पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल रहेंगे. हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर के साथ परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए टीम तैनात रहेगी. परीक्षा की पूर्व संध्या से ही सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी – पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति होगी. सिटी कार्डिनेटर सह केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर चार बोकारो के प्राचार्य मनोज कुमार ने नीट (यूजी) परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन व तैयारियों के संबंध में पीपीटी से सभी प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक को बताया.

ये बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र

बताते चलें कि नीट परीक्षा को लेकर जिले में आठ परीक्षा केंद्र क्रमशः पीएमश्री पंचान्न राजबाला प्लस टू हाइ स्कूल सतनपुर, डिस्ट्रिक्ट रामरुद्रा सीएम एसओइ चास बोकारो, केंद्रीय विद्यालय नंबर वन सेक्टर फोर, श्री महावीर जी प्लस टू हाइ स्कूल बिजुलिया, केंद्रीय विद्यालय सीटीपीएस चंद्रपुरा बोकारो, अपग्रेडेड राजकीयकृत प्लस टू हाइ स्कूल लकरखंदा, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 03 व प्लस टू हाई स्कूल पेटरवार शामिल है.

ये थे मौजूद

मौके पर डीपीएलआर निदेशक सह नोडल पदाधिकारी मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, क्षेत्रीय उप निदेशक बियाडा मनोज कुमार, बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, डीटीओ वंदना सेजवलकर, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार मणि, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

इन वस्तुओं को ले जाने की अनुमति नहीं

कोई भी स्टेशनरी आइटम जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामिति, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन व स्कैनर. कोई भी संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन,माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड. अन्य आइटम जैसे वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कॉप. घड़ी, कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा, कोई भी आभूषण कोई भी खुली या पैक की हुई खाद्य सामग्री, कोई अन्य वस्तु जिसका अनुचित साधनों के लिए उपयोग किया जा सकता है, संचार उपकरण जैसे माइक्रोचिप, कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को छिपाकर, यदि किसी उम्मीदवार के पास केंद्र के अंदर कोई भी प्रतिबंधित वस्तु पाई जाती है, तो इसे अनुचित साधनों का उपयोग माना जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel