बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट की ओर से अपने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से मंगलवार को आशालता विकास केंद्र में आयोजित विशेष शिविर में 42 दिव्यांग लाभार्थियों को निःशुल्क बैटरी चालित ट्राइसाइकिलें प्रदान की गयी. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि बीएसएल ना केवल इस्पात निर्माण में अग्रणी है, बल्कि जरूरतमंद वर्गों के उत्थान व सशक्तीकरण के लिए भी निरंतर प्रयासरत है. कहा कि ट्राइसाइकिल दिव्यांगजनों को गतिशीलता व आत्मनिर्भरता प्रदान करेगी. उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास में भी मदद मिलेगी.
आशा लता केंद्र द्वारा किये जा रहे कार्यों की दी जानकारी
आशालता केंद्र के निदेशक बीएस जायसवाल ने आशा लता केंद्र द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. शिविर के दौरान निदेशक प्रभारी श्री तिवारी व अधिशासी निदेशकों की ओर से बोकारो व आस-पास के क्षेत्रों से चिन्हित लाभार्थियों को ट्राइसाइकिलें वितरित की गईं. लाभार्थियों ने भी बीएसएल की ओर से किये गये इस सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन सच्चिदानंद सिंह व धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (सीएसआर) बी बनर्जी द्वारा किया गया.
ये थे मौजूद
मौके पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आनंद कुमार, एलिम्को के प्रतिनिधि, महाप्रबंधक (सीएसआर) बी बनर्जी, वरीय प्रबंधक (सीएसआर) एनके त्रिपाठी सहित बीएसएल, आशालता केंद्र व एलिम्को के अधिकारी, कर्मचारी, लाभार्थी व उनके परिजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है