23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जिला-अनुमंडल स्तरीय पशु कल्याण समिति का करें गठन : उपायुक्त

Bokaro News : उपायुक्त ने आवासीय कार्यालय में पशु कल्याण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की, संबंधित पदाधिकारियों काे दिया निर्देश.

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने शनिवार को आवासीय कार्यालय में पशु कल्याण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला व अनुमंडल स्तरीय पशु कल्याण समिति का शीघ्र गठन सुनिश्चित करें. सभी तरह के पशुओं के प्रति संवेदनशीलता, करुणा व सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है. प्रशासन किसी भी प्रकार की पशु क्रूरता को स्वीकार नहीं करेगा. इस दिशा में कानूनी प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि आमजनों के हित व उनकी सुरक्षा भी प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए दोनों पक्षों में संतुलन बनाते हुए निर्णय करें.

मालती अपार्टमेंट में गठित समिति करे नियमित बैठक

उपायुक्त ने पिछले दिनों मालती अपार्टमेंट में उत्पन्न हुई समस्या व अब तक की प्रगति की जानकारी ली. डीसी ने कहा कि गठित समिति वहां नियमित रूप से बैठक आयोजित करें. इसमें प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ पुलिस प्रशासन के भी लोग शामिल रहे. समिति आवास करने वाले सभी लोगों से संवाद स्थापित करें, उनके सुझावों को संकलित करे. पशुओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस पहल करें. वहीं, पूर्व में उपचार के लिए गए कुत्तों को वापसी को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

संवेदनशील दृष्टिकोण से लें निर्णय, जनहित को नही हो नुकसान

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी निर्णय में मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए, ताकि न तो किसी पशु को अनावश्यक कष्ट हो और न ही आमजन को असुविधा हो. बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, एसडीपीओ बेरमो बीएन सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज मणि, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह, पुलिस निरीक्षक चास आरके राणा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, पशु विशेषज्ञ, अधिवक्ता व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel