बोकारो, डीएवी सेक्टर चार में शुक्रवार से दो दिवसीय डीएवी स्पोर्ट्स-2025 क्लस्टर लेवल (क्लस्टर-6) की शुरुआत हुई. इसमें लगभग 350 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. क्रिकेट, योगा, हैंडबॉल, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, चेस, फ़ुटबॉल, ताइक्वांडो, कराटे, बुशू, जूडो, बास्केटबॉल, स्केटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, रेसलिंग, वेट लिफ्टिंग, बॉक्सिंग व रोप स्पीकिंग शामिल हैं. पहले दिन डीएवी चार लॉन टेनिस व रोप स्किपिंग में निर्विघ्न रूप से स्टेट लेवल के लिए चयनित हुआ. जोन के से जुड़े विद्यालय (8 बी,9 इ, 2 सी,12 इ,सेक्टर 6 व डीएवी चार, सिजुआ व महुदा के खिलाड़ी विभिन्न इवेंट्स में शिरकत कर रहे हैं. इससे पहले डीएवी चार के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.
निष्पक्ष भाव से खेल को संचालित करना व खेलना दोनों ही महत्वपूर्ण : अजयनाथ सहदेव
मुख्य अतिथि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजयनाथ सहदेव ने कहा कि निष्पक्ष भाव से खेल को संचालित करना व खेलना दोनों ही महत्वपूर्ण होता हैं. खेल में पदक जितने से अधिक महत्वपूर्ण होता है उसमें प्रतिभागी बनना. खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिये. इससे बहुत कुछ सीखने-जानने का मौका है. बोकारो सहित पूरे झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है. क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, तीरंदाजी सहित अन्य खेलों में राज्य के खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं. श्री सहदेव ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. कहा कि समग्र विकास के लिये पढ़ाई-लिखाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है.जीत-हार से ऊपर उठ खेल को खेल भावना से खेलने की शपथ लें बच्चें : बीके तिवारी
मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि डीएवी स्पोर्ट्स से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जाते हैं. खेलों के लिए निरंतर अभ्यास, संयम, आत्म-नियंत्रण को आत्मसात करना एक बेहतर खिलाड़ी के गुण होने चाहिए. जीत-हार से ऊपर उठकर खेल को खेल -भावना से खेलने की शपथ बच्चों को लेनी चाहिए. एमके सिन्हा (स्टेट को-ऑर्डिनेटर डीएवी स्पोर्ट्स झारखंड) ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में खेल-कूद क्रीड़ा कॅरियर निर्माण का एक प्रगतिशील पर्याय हैं. बच्चों के अंदर नेतृत्व शक्ति, धैर्य, साहस व तत्काल निर्णय की क्षमता का विकास भी खेल के द्वारा ही संभव होता है. डीएवी ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पर खिलाड़ी हर खेल में दिया है. बच्चे मनोयोग से खेलें.खेल से जीवन में संयम सकारात्मकता, समन्वयात्मकता, संघर्ष व सामाजिकता : एसके मिश्रा
डीएवी चार के प्राचार्य सह डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर-6 के इंचार्ज एसके मिश्रा ने कहा कि खेल से जीवन में संयम सकारात्मकता, समन्वयात्मकता, संघर्ष व सामाजिकता जैसे गुण विकसित होते है. राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान ये बच्चे बना सके, इसलिए इनका निरंतर अभ्यास होना विद्यालय में जरूरी है. कहा कि आयोजन में पद्मश्री डॉ पूनम सुरी-प्रेसिडेंट, डीएवी सीएमसी व वीर सिंह-डायरेक्टर, पब्लिक स्कूल व नेशनल को-ऑर्डिनेटर व आरके सेठी (मानद कोषाध्यक्ष, डीएवी सीएमसी) का विशेष मार्गदर्शन रहा है. एमके सिन्हा (स्टेट को-ऑर्डिनेटर-डीएवी स्कूल, झारखंड), अजय गोस्वामी (चेयरमैन एलएमसी) व बीएस जायसवाल (वाइस चेयरमैन-एलएमसी ), ब्रह्मदेव आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को नव आयाम प्रदान किया. ओवरऑल इंचार्ज एलके सिन्हा, खेल शिक्षक एसके मिश्रा, हरिंदर, रंगेश, सुकांति, सुशील आदि की भूमिका सराहनीय रही.ये थे मौजूद
मौके पर पीएन सिंह (फॉर्मर ज्वाइंट सेक्रेटरी-झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन), बीएसएल की इडी एचआर राजश्री बनर्जी, सीजीएम-एचआर, एलएंडडी नीता बा, जीएम-शिक्षा विभाग मीनम मिश्रा के साथ विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है