जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के फोरलेन को सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने जाम कर दिया. ग्रामीण हादसे में घायल बच्ची के इलाज के लिए मुआवजा मांग रहे थे. बता दें कि 14 जून की सुबह सात बजे एक ट्रक ने साइकिल से स्कूल जा रही दो छात्राओं को फोरलेन पर टक्कर मार दी थी. इसमें एक छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. वहीं दूसरी की स्थिति सामान्य थी. घायल छात्राएं पेटरवार थाना क्षेत्र के बाराकेंदुआ गांव की रहने वाली हैं.
बेरमो विधायक के आश्वासन पर करीब दो घंटे बाद हटा जाम
घायल बच्ची के परिजनों समेत बाराकेंदुआ गांव के दर्जनों महिला-पुरुष व बच्चे लाठी-डंडा व तीर धनुष लेकर सुबह नौ बजे फोरलेन को जाम कर दिया. लगभग दो घंटे तक चौक की चारों सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. वहीं सूचना मिलने पर जरीडीह थाना प्रभारी विपिन चंद्र महतो व सीओ प्रणव ऋतुराज पहुंचे. परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे लोग नहीं माने. इसके बाद बाद जरीडीह प्रमुख देवनारायण भगत, बेरमो विधायक के निजी सचिव विनोद महतो, झामुमो कोषाध्यक्ष पंकज जायसवाल राजेश सिंह, अजय सिंह, आयुष माथुर पहुंचे व इसकी जानकारी बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह को दी. इसके बाद विधायक ने बच्ची को तुरंत इलाज कराने का निर्देश दिया. इलाज का खर्चा देने की बात कही, इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे जाम हटाया गया.
ट्रक मालिक ने जतायी असमर्थता
मालूम हो कि शनिवार की सुबह को जैनामोड़ गर्ल्स हाई स्कूल जा रही 10वीं की दो छात्राओं को गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने टक्कर मार दी थी. हादसे में साइकिल चला रही विनिता कुमारी (14 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयीं थी. वहीं साइकिल के पीछे बैठी राधिका कुमारी (14 वर्ष) आंशिक चोटिल थी. विनिता को बीजीएच भेजा गया, जहां उसके पैर में गंभीर चोट होने के कारण रांची रेफर कर दिया गया. ट्रक मालिक ने आश्वासन दिया था कि इलाज का सारा खर्चा वहन करेंगे, लेकिन खर्च ज्यादा होने के कारण वह भी असमर्थ हो गया. इसी के विरोध मे विनिता के परिजन समेत गांव वालों ने फोरलेन को जाम कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है