22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News: चोरी की चार बाइक बरामद, छह गिरफ्तार

Bokaro News: हरला पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, गिरफ्तार चार युवकों ने पहले नकारी चोरी में संलिप्तता, पांचवें के गिरफ्त में आने पर कबूला, सबकी निशानदेही पर पकड़ा गया कबाड़ी दुकान का मुंशी.

बोकारो, हरला थाना की पुलिस टीम ने बुधवार को बाइक चोरी के आरोप में छह युवकों को गिरफ्तार कर गैंग का पर्दाफाश किया. गिरफ्तार चार युवक पहले बाइक चोरी की घटना को नकारते रहे. जैसे ही पांचवां गिरफ्त में आया. सभी ने बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता कबूल ली. इसके बाद छठे की इंट्री हो गयी. छठा एक कबाड़ी दुकान में मुंशी का काम करता है, जो बाइक को काटकर जहां-तहां बेच देता था. सबकी निशानदेही पर विभिन्न कंपनी के चार बाइक बरामद किया गया है, जबकि कई बाइक कटी अवस्था में बरामद हुई है. पुलिस ने छह की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. बुधवार को ये जानकारी हरला थाना में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने पत्रकारों को दी.

टीम का गठन कर की गयी कार्रवाई

सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि 22 अप्रैल को सेक्टर नौ के रहनेवाले प्रशांत कुमार ने बाइक चोरी का एक मामला दर्ज कराया था. इसके उद्भेदन के लिए एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम में हरला थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, पुअनि अमरजीत कुमार, सुनील कुमार सिंह, धन्नंजय कुमार, सुरेश यादव, सअनि उमेश कुमार, आरक्षी रंजीत कुछ रवानी, नरेश मंडल, अलाउद्दीन, चालक मुनसार अहमद को शामिल किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ बसंती मोड़ से बाइक चोरी के आरोपी दिल पसंद राय, फिरोज अंसारी, मनीष सिंह को पकड़ा गया. पूछताछ व निशानदेही पर रइसुद्दीन सैफी उर्फ रईस खान उर्फ रईस शेख व सैफी अहमद उर्फ मोहम्मद सुंदर अली के सेक्टर नौ स्थित आवास में छापेमारी की गयी. इसके बाद अन्य सभी आरोपी व कबाड़ी दुकान के मुंशी को पकड़ा गया.

गिरफ्तार आरोपियों का है आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्तों में दिल पसंद राय (23 वर्ष) हरला थाना क्षेत्र के धनगड़ी निवासी पर हरला थाना, जरीडीह थाना व नवाडीह थाना में कांड दर्ज है. फिरोज अंसारी उर्फ फिरोज मोहम्मद (21 वर्ष) हरला थाना क्षेत्र के नेपाली पाड़ा कुम्हार चौक का रहनेवाला है. मूल रूप से बिहार के सिवान जिला के मकदुमपुर थाना स्थित मकदुमपुर निवासी है. इस पर हरला थाना, सेक्टर चार थाना व बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज है. मनीष सिंह (25 वर्ष) बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3/इ आवास संख्या 553 का रहने वाला है. मूलरूप से बिहार के छपरा जिला के रसुलपुर थाना स्थित अतरसन गांव का रहनेवाला है. इस पर सेक्टर चार थाना में दो व व चास मुफस्सिल थाना में एक मामला दर्ज है. रइसुद्दीन सैफी उर्फ रईस खान उर्फ रइस शेख (32 वर्ष) चास थाना क्षेत्र के हाजीनगर का रहनेवाला है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिला के हसनपुर थाना स्थित बुरावली का रहनेवाला है. इस पर हरला थाना में मामला दर्ज है. सैफी अहमद उर्फ मोहम्मद सुंदर अली (25 वर्ष) हरला थाना क्षेत्र के कुम्हार चौक पानी टंकी निवासी है. मूल रूप से बिहार के सिवान जिला के बसंतपुर थाना स्थित सामपुर निवासी है. इस पर हरला थाना में मामला दर्ज है. ब्रजकिशोर सिंह (58 वर्ष) बालीडीह थाना क्षेत्र के सिवनडीह का रहनेवाला है. स्थायी रूप से बिहार के मोतिहारी जिला के खाना अरेराज गांव का निवासी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel