बोकारो, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बुधवार को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में किया गया. इसमें अंडर 17 बालिका वर्ग का फुटबॉल मैच खेला गया. प्रतियोगिता में मात्र दो ही स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मैच राजकीय उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चास के बीच खेला गया. इसमें राजकीय उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा की टीम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चास को शून्य के मुकाबले चार गोल से पराजित कर अंडर 17 बालिका वर्ग में चैंपियन बनी.
राजकीय उच्च विद्यालय रानीपोखर की टीम ने जीता खिताब
प्रथम लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में राजकीय उच्च विद्यालय रानीपोखर की टीम ने सोनाबाद की टीम को 1-0 गोल से हराकर चैंपियन बनी. जबकि बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू चास की टीम ने राजकीय उच्च विद्यालय रानी पोखर को शून्य के मुकाबले दो गोल से पराजित कर चैंपियन बनी. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बीपीओ वेंकटेश ने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया. मौके पर शारीरिक शिक्षक आशुतोष राय, पंकज केशरी, अरुण मिश्रा, पर्यवेक्षक पंकज कुमार, सरिता कुमारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है