कसमार, राज्य सरकार की ओर से जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक सहज व सुलभ बनाने के उद्देश्य से राज्य भर के पंचायत सचिवालयों में ग्राम पंचायत सहायता केंद्र संचालित करने का निर्णय लिये जाने के बाद कसमार बीडीओ नम्रता जोशी ने प्रखंड के सभी पंचायत में पत्र एवं रोस्टर जारी कर केंद्र के संचालन की जिम्मेदारी पंचायत सहायकों को सौंप दी है.
पंचायत सहायकों को 2500 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा.
राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंचायत सहायकों का चयन इसी वर्ष ग्राम सभा के माध्यम से पूर्व से कार्यरत पंचायत स्वयंसेवकों के बीच से किया गया था. ग्राम पंचायत सहायता केंद्र में पंचायत सहायकों के जिम्मे नागरिकों के सभी प्रकार के आवेदन जैसे पेंशन, राशन, आवास, मनरेगा, पीएम किसान, जन्म, मृत्यु, विवाह निबंधन, जाति, आय, आवासीय, आधार इत्यादि से संबंधित आवेदन प्राप्त करना तथा फॉर्म भरने में सहायता प्रदान करना, नागरिकों को आवश्यक जानकारी प्रदान करना, आवेदन को संबंधित फाइल में संधारित एवं रजिस्टर में प्रबंधन करना, प्राप्त आवेदन के निष्पादन के उपरांत फाइल में संधारित करने जैसे कई काम पंचायत सहायकों के जिम्मे रहेंगे. पंचायत सहायकों के पास प्राप्त आवेदन को रजिस्टर में प्रबंधन करने के उपरांत ऑनलाइन के लिए वीएलई या संबंधित विभाग के कर्मी को आवेदन सौंपेंगे. बताया गया कि केंद्र संचालन के लिए पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायकों को एक कमरा आवंटित किया जाएगा तथा केंद्र में ग्रामीणों के बैठने के लिए कुर्सी, बेंच, टेबल, सूचना बोर्ड, अलमीरा, रजिस्टर, फाइल इत्यादि सामग्री का क्रय करने हेतु पंचायत सचिवों को पंचायत सुदृढ़ीकरण मद से क्रय किए जाने का आदेश दिया गया है. उपरोक्त कार्य के एवज में प्रत्येक पंचायत सहायकों को 2500 रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा.जताया आभार
इधर, पंचायत सहायता केंद्र के संचालन की आधिकारिक जिम्मेदारी मिलने पर कसमार प्रखंड के पंचायत सहायक संघ ने राज्य सरकार एवं प्रशासन का आभार प्रकट किया है. संघ के ब्रजेश कुमार, मिथिलेश कुमार महतो, रीना कुमारी, मिंटी कुमारी सिन्हा, विवेक शर्मा, मोहन कुमार नायक, दीपक कुमार महतो, निर्मल महतो, हेमंती देवी, दिलीप कुमार महतो, संजू कुमारी आदि ने कहा कि राज्य सरकार ने जिस विश्वास के साथ पंचायत सहायकों की बहाली की है, उस पर हम सभी खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा अधिक से अधिक जनता को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करेंगे.कसमार प्रखंड में इनकी हुई बहाली
बगदा पंचायत – अमर कुमार साव, मिंटी कुमारी सिन्हा व मिथुन कुमार, बरईकला पंचायत-अजित कुमार महतो, सद्दाम हुसैन व विकास करमाली, दांतू पंचायत-मोहन कुमार नायक व सुनीता देवी, दुर्गापुर पंचायत – दीपक कुमार महतो व ब्रजेश बृजेश कुमार, गर्री पंचायत-मो अली इमाम अंसारी, मेघनाथ गोराई, रोज मोहम्मद अंसारी व शबनम परवीन, हिसीम पंचायत-त्रिलोचन चंद्र देव, कसमार पंचायत- जीमल खान, निर्मल कुमार महतो व लखनलाल महतो, खैराचातर पंचायत-विजय कपरदार व विवेक कुमार शर्मा, मधुकरपुर पंचायत-अधीर कुमार महतो, नवीन प्रजापति, रीना देवी व रितेश स्वर्णकार, मंजूरा पंचायत-दिलीप कुमार महतो, मिथिलेश महतो व संजू कुमारी, मुरहुलसुदी पंचायत-आशीष कुमार महतो, राकेश महतो व सुधा कुमारी, पोंडा पंचायत-अंजना कुमारी व लवकुश रजवार, सिंहपुर पंचायत-मुकेश महतो, हेमंत महतो व रेणु रंजन भारती, सोनपुरा पंचायत – वासुदेव नायक, अजय मुर्मू व हेमंत देवी, टांगटोना पंचायत-देवप्रिय झा, रीना देवी, रूपलाल महतो व तबस्सुम खातून.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है