23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BOKARO NEWS: बोकारो में फिर 15 दिसंबर से शुरू हाेगा हैप्पी स्ट्रीट, खुशनुमा होगा माहौल

BOKARO NEWS: एक्टिव बोकारो-हेल्दी बोकारो : बीएसएल प्रबंधन ने शुरू की तैयारी, चार रविवार को होगा आयोजन, सुबह सात से 10 तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा

सुनील तिवारी, बोकारो, स्टील सिटी बोकारो को एक्टिव व स्वस्थ करने के लिए हैप्पी स्ट्रीट की फिर से शुरुआत होने जा रही है. इसमें लोगों को खेलकूद, एक्टिव रहने व स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद जैसे मेट्रो सिटी की तर्ज पर इस्पात नगरी बोकारो में 15 दिसंबर (रविवार) से हैप्पी स्ट्रीट शुरू होगा. स्केटिंग, योगा, डांसिंग, पेंटिंग, संगीत, विभिन्न प्रकार के खेल, फिटनेस की एक्टिविटी… पूरा हैप्पी स्ट्रीट का माहौल खुशनुमा बनेगा. बोकारो स्टील प्रबंधन के अभियान ‘एक्टिव बोकारो-हेल्दी बोकारो’ के तहत हैप्पी स्ट्रीट की शुरुआत 27 नवंबर 2022 को हुई थी. यह तीसरा सेशन होगा. इसकी तैयारी में बीएसएल प्रबंधन जुटा हुआ है. इस बार 22 व 29 दिसंबर सहित पांच जनवरी (सभी रविवार) को आयोजन किया जायेगा. 24 जनवरी को सेल स्थापना दिवस पर मैराथन के साथ समापन होगा. बता दें कि बोकारो स्टील सिटी को देश का पहला ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ है. इसी पृष्ठभूमि में बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए जनभागीदारी द्वारा हैप्पी स्ट्रीट सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम प्रमुख मकसद लोगों को एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है.

हर वर्ग के लोग हाेंगे शामिल

गांधी चौक सेक्टर चार से बोकारो मॉल तक एक तरफ की सड़क पर हैप्पी स्ट्रीट होगा. यहां हर रविवार को सुबह सात से 10 तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. बोकारोवासी इसका इस्तेमाल जोगिंग, वाकिंग, व्यायाम, साइकिलिंग या स्वास्थ्य व फिटनेस से जुड़े कोई भी एक्टिविटी के लिये कर सकेंगे. इसमें बोकारो- चास के सैकड़ाें की संख्या में लोग, बीएसएल अधिकारी-कर्मी, विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट, रोटरी और लायंस क्लब, महिला समिति, अन्य संगठन, बच्चे, नौजवान व वृद्ध शामिल होंगे.

आयाेजन के लिए बनायी गयी है कमेटी

हैप्पी स्ट्रीट के आयोजन के लिए एक कमेटी बनायी गयी है, जो इसकी रूप-रेखा तैयार करने से लेकर इसको आयोजित करने का काम कर रही है. खेलकूद व कला का अद्भुत संगम दिखेगा. लोग यहां आकर आनंद की अनुभूति करें, ऐसी योजना पर बीएसएल प्रबंधन काम करते हुए कार्यक्रम को खास तरीके से तैयार कर रहा है. बोकारो में यह कार्यक्रम कार्निवल के स्वरूप में नजर आयेगा. बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी बीएसएल के तत्वावधान में आयोजन किया जायेगा. बता दें हर साल सर्दियों में यह आयोजन होता है. इस बार इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. बोकारोवासियों को भी बेसब्री से इसका इंतजार रहता है.

बोले अधिकारी

हैप्पी स्ट्रीट का उद्घाटन 15 दिसंबर को सुबह सात बजे होगा. इसका मकसद लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित करना है. बोकारो मॉल मोड़ से गांधी चौक तक की एक लेन सुबह सात बजे से 10 बजे तक आने वाले कुछ रविवार को गाड़ियों के आवागमन के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दी जायेगी. इसका समापन सेल दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2025 को होगा.

मणिकांत धान, संचार प्रमुख, बीएसएल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel