कसमार, कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित शिवालय परिसर में शुक्रवार की देर शाम श्री शिवालय एवं ग्रामीण विकास समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने की. पिछले दिनों आयोजित भगता पर्व के सफल आयोजन के लिए समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई दी गयी. इसके बाद सात जून को पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने वाले दो-दिवसीय हरि कीर्तन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.
समिति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि टोंडरा की कीर्तन मंडली हरि कीर्तन प्रस्तुत करेगी. नौ जून को पूर्वाह्न 11 बजे कीर्तन का समापन होगा. बैठक में जयंत जायसवाल, वासुदेव प्रजापति, राजकिशोर नायक, मन्टू राम तुरी, संजय प्रजापति, सीताराम भगत, मंटू हजाम, भोद्रो गोस्वामी, सर्वेश्वर घांसी, सूर्यकांत बाबा, नेपाल महतो, मंटू भगत, साधु महतो आदि मौजूद थे.पेटरवार में पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ आज से, तैयारी पूरी
पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत के मंदिर टोला स्थित महावीर मंदिर परिसर में पांच दिवसीय श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ सह शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा. रविवार को यह जानकारी आयोजक समिति के सदस्यों ने दी. बताया कि तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोजन की सफलता के लिए नगर की साफ सफाई, भव्य तरीके से पंडाल निर्माण, आकर्षक साज -सज्जा, साउंड सिस्टम लगाया गया है. कलश यात्रा महावीर मंदिर परिसर स्थित महा यज्ञ शाला से शुरू हो कर थाना के निकट स्थित गंगेश्वर मंदिर, बाजारटांड़, एन एच रोड, नया बस पड़ाव, रामचंद्र स्ट्रीट, नीम ट्री, मठ टोला, खत्री मुहल्ला होते हुए राजा तालाब पहुंच कर मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल लेकर कसमार रोड होते हुए यज्ञ मंडप वापस पहुंचेगी. महायज्ञ मंडप में कलश स्थापना की जाएगी. बताते चलें कि दो जून से छह जून तक अनुष्ठान होगा. पंडित नरेश कुमार पांडेय व मुख्य यजमान योगेंद्र प्रसाद गुप्ता व उनकी पत्नी सहित अन्य यजमान की ओर से महायज्ञ व शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. मंदिर परिसर में दो को कलश यात्रा व रात्रि में जागरण, तीन, चार व पांच जून को पूजा-अर्चना, जप -हवन, परिक्रमा, महाभोग वितरण, आरती व रात्रि में प्रवचन तथा छह जून को प्राण प्रतिष्ठा व रात्रि में भक्ति जागरण किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है