कसमार, कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत हिसीम पंचायत के डुमरकुदर निवासी भदरू महतो (50 वर्ष) की कुएं में गिरकर मौत हो गयी. घटना गुरुवार की देर रात की है. बताया गया कि भदरू महतो आसपास के गांवों में साइकिल से फेरी करता था. बताया जाता है कि देर रात को घर लौटा व खाना खाकर सो गया. इस बीच देर रात को शौच करने के लिए घर से बाहर निकला था. आशंका जतायी गयी कि शौच के बाद वह घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित रिंग कुएं में गया होगा, जहां फिसल जाने से कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गयी.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
शुक्रवार की सुबह सूचना पाकर कसमार के एसआइ कुंदन कुमार घटनास्थल पहुंचे. परिजनों से मामले की जानकारी लेने के बाद शव को कुएं से बाहर निकाल तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया कि झालमूढ़ी बेचकर घर परिवार का भरण पोषण करता था. वह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व दो पुत्री छोड़ गया है. मौके पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क खोद कर छोड़ दी, हादसे की आशंका
तलगड़िया, चंदनकियारी क्षेत्र के बिजुलिया- मामरकुदर भाया आसनबनी-मधुनिया के बीच सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है. अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के बाद संवेदक ने गड्ढों को हल्की से मिट्टी भराई कर छोड़ दिया, जो हादसों का सबब बन गया है. बता दें कि चास-चंदनकियारी के चास तलगड़िया मुख्य पथ बिजुलिया मामारकुदर पथ से चास-तलगड़िया मुख्य पथ धानडाबर के साथ-साथ इलेक्ट्रोस्टील से जोड़ने वाली सड़क पर आसनबनी, मधुनियां, उदलबनी, मोदीडीह के ग्रामीणों व छात्र- छात्राओं के अलावा इलेक्ट्रोस्टील के मजदूरों की निरंतर आवाजाही है. छात्र-छात्राएं साइकिल से आवाजाही करते हैं. सड़क किनारे गड्ढे बनने से बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है. किसान नेता जगन्नाथ रजवार ने सड़क की अविलंब मरम्मत की मांग उपायुक्त, संबंधित अधिकारी व संवेदक से की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है