28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो में बारिश जबरदस्त, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Bokaro News : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह हुआ जलजमाव, कहीं ट्रांसफाॅर्मर में आयी खराबी, तो कहीं गिरा बिजली का पोल.

बोकारो, बोकारो जिले में माॅनसून ने जोरदार दस्तक दी है. मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश का दौर गुरुवार को भी जारी रहा. जबरदस्त बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं स्थिति ऐसी रही कि सूर्य देव के दर्शन भी दुर्लभ हो गये. जिला में गुरुवार को सामान्य से अधिक बारिश हुई. आइएमडी रिपोर्ट की माने तो सामान्य तौर पर 19 जून को 8.6 मिमी बारिश होती है, लेकिन 2025 में 39.7 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार 22 जून तक बारिश की संभावना है. 23 से 26 जून तक आसमान में बादल छाये रहेंगे और हल्दी बूंदाबांदी होगी. 27 जून से एक जुलाई तक गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

रास्ता बदलकर गंतव्य तक की ओर गये लोग

बारिश का असर जिले के शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिला. कई जगहों पर पेड़ की टहनियां गिर गयीं. जलजमाव के कारण रास्ता बाधित हो गया. लोगों को रास्ता बदलकर गंतव्य तक जाना पड़ा. चास नगर निगम के कई वार्ड क्षेत्रों में नालियों के जाम होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहने लगा. बोकारो के सीइजेड गेट के पास जलजमाव के कारण आवागमन ठप हो गया, यहां पांच फीट से अधिक जलजमाव देखा गया. वहीं सेक्टर 12 मोड़ के पास भी एक लेन सड़क में जलजमाव हुआ. बोकारो रामगढ़ नेशनल हाइवे पर उकरीद मोड़ के पास की स्थिति ऐसी मानों सड़क पर दरिया बह रही हो. इस्पात नगर रेलवे स्टेशन अंडर पास में जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सेक्टर नौ समेत विभिन्न सेक्टर के निचले क्षेत्र में जलजमाव हुआ.

बिजली की आंखमिचौनी जारी

वैसे तो शहर में दिनभर बिजली की आंखमिचौनी जारी रही, लेकिन तेज बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की भारी किल्लत देखी गई. कहीं बिजली का खंभा गिरने के कारण, तो कहीं ट्रांसफाॅर्मर में आयी खराबी के कारण बिजली संकट हुआ. चंदनकियारी से जरीडीह प्रखंड तक में ऐसी समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel