बोकारो, चार दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-20 हॉकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को बोकारो के खिलाड़ियों को दल जमशेदपुर गया. बोकारो की टीम में नवीन पूर्ति, प्रदीप कुमार तमंग, विशाल कुमार मधुवार, जीदन पूर्ति, अनमोल कंडुलना, सागर कुमार, शिवम कुमार, हिमांशु कुर्दंरी, सोहेल जोजो, कृष्णा मुर्मू, गोल्डी रुगु, अंकित एक्का, शिवम कुमार, दीपक मुंडा, परफेक्ट इंदवार, आयुष गुड़िया, दिलशन डांग के साथ मैनेजर एम हेमरोम, कोच बी डांग, फिजिकल कोच यूजे तिर्की शामिल हैं. टीम को झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी ने रवाना किया. माैके पर झामुमो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, हॉकी बोकारो अध्यक्ष लेओ कुंडूलना, मृत्युंजय नाथ चौधरी, पी डांग, राजू कुमार, अशोक यादव, संतोष हेंबम, रमेश गुप्ता, नसरुल्लाह शाह, विक्रम सिंह, संतोष वर्मा, कमलेश यादव, सुरेश यादव आदि मौजूद थे.
बोकारो में अंतरराष्ट्रीय स्तर की आर्चरी एकेडमी खोलें : सांसद
बोकारो, पूर्व अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज एवं अर्जुन अवार्डी ओलिंपियन राहुल बनर्जी व खेल प्रतिनिधि एंजेला सिंह ने गुरुवार को धनबाद सांसद ढुलू महतो से शिष्टाचार मुलाकात की. सांसद ने एंजेला को निर्देश दिया कि बोकारो में अंतरराष्ट्रीय स्तर का तीरंदाजी एकेडमी खोले और यहां के बच्चों को अच्छे कोच प्रशिक्षण की व्यवस्था करे ताकि यहां के बच्चे भी राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है