बोकाराे, डीपीएस चास ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपने युवा शिक्षार्थियों के बीच नेतृत्व गुणों को बढ़ावा देने के लिए बैज अलंकरण समारोह ‘प्रतिस्थापन’ का आयोजन किया. मुख्य अतिथि डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने नये छात्र परिषद सदस्यों को बैज व सैश प्रदान किये. शपथ ग्रहण में छात्रों को उनकी भूमिकाओं के प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया. कार्यकम के दौरान पूर्व छात्र परिषद के सदस्यों को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीडीसी ने छात्रों को अपना काम परिश्रम व प्रतिबद्धता के साथ करने की सलाह दी. इस बात पर जोर दिया कि ‘नेतृत्व जिम्मेदारियों के साथ आता है’. एक लीडर को मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. टीम का हिस्सा बन काम करें. ईमानदारी व कर्त्तव्यनिष्ठा सबसे बड़ा धर्म है.
ईमानदारी व समर्पण के साथ कर्तव्यों का पालन कर करें : हेमलता
चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने परिषद सदस्यों को ईमानदारी व समर्पण के साथ कर्तव्यों का पालन करने का संदेश दिया. स्कूल की निदेशिका-प्राचार्या डॉ. मनीषा तिवारी ने नवनियुक्त विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को बधाई दी. कहा कि डीपीएस चास छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के कार्य के लिए प्रतिबद्ध है. डीएस मेमोरियल सोसायटी चास के सचिव सुरेश अग्रवाल ने नवनिर्वाचित छात्रों को बधाई दी.आदित्य व हर्ष हेड ब्वॉय, रोहिणी व ज्योत्स्ना राज हेड गर्ल
छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों में कक्षा 12वीं से आदित्य कश्यप व हर्ष कुमार को हेड ब्वॉय के रूप में नियुक्त किया गया, जबकि हेड गर्ल के रूप में रोहिणी सिंह व ज्योत्स्ना राज ने शपथ ली. राज टुडू तथा कृषांग तरेनिया (कक्षा 10 वीं) को वाइस हेड ब्वॉय, अक्षरा कुमारी (कक्षा 10 वीं) को वाइस हेड गर्ल, कक्षा-10 वीं की साक्षी कुमारी को सांस्कृतिक सचिव, कक्षा-11 वीं की भूमि कौंडिल्य तथा कक्षा-9 वीं के आलाप गोराई को साहित्यिक सचिव और कक्षा-9 वीं के अनमोल कुमार को खेल सचिव बनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है