चास, चास धर्मशाला मोड़ स्थित श्री श्याम मंदिर के 22 वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को श्री श्याम दीवाने की ओर से भव्य निसान यात्रा निकाली गयी. यात्रा पूजा-अर्चना के बाद बोकारो सेक्टर एक स्थित राम मंदिर से निकलकर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद चास स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने श्री श्याम को निसान अर्पण किया. यात्रा के दौरान श्याम भक्त हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना, श्याम ऐसी कृपा बरसा दें, चलो चलें श्याम के द्वार जैसे खाटू बाबा के भजन पर नाचते, गाते व जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. बच्चे व महिलाएं भी श्री श्याम बाबा के भजन में झूम रहे थे .
श्रद्धालु लगा रहे थे जयकारा
यात्रा के दौरान श्रद्धालु जय श्री श्याम, श्याम बाबा की जय, हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा के जयकारे लगाते रहे. यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वागत कर पानी व शरबत पिलाया. मौके पर संयोजक दीपक अग्रवाल, नरेश झांझोटर, अमित गोयल, मनीष गोयल, हनुमान पिलानिया, अनिल गोयल, अशोक जगनानी, टिंकू तापड़िया, विनोद गर्ग, रौनक केडिया, प्रदीप अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, दीपक जालान, अजीत, प्रताप सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है