21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जिला प्रशासन जांच करे, तो बोकारो के कई जगहों पर मिलेंगे घुसपैठिये : बिरंची नारायण

Bokaro News : भारतीय जनता पार्टी ने घुसपैठियों के खिलाफ सरदार पटेल की प्रतिमा के सामने दिया धरना, बीएसएल के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मिले कई नये घर

बोकारो, भारतीय जनता पार्टी बोकारो की ओर से सोमवार को सरदार पटेल की प्रतिमा के सामने धरना कार्यक्रम किया गया. झारखंड से पाकिस्तानियों को भगाने समेत देश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ धरना दिया गया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने की. यहां बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि दो दिनों पूर्व बोकारो निवास के पीछे बीएसएल की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था, इसमें बीएसएल के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कुछ महीने पूर्व यहां पर कोई झुग्गी झोपड़ी नहीं थी. कुछ दिन में ही कई घरों का निर्माण हो गया है. छानबीन के बाद पता चला कि वे सभी बांग्लादेशी घुसपैठी हैं. जिला प्रशासन सही जांच करें, तो ऐसे कई जगहों पर बांग्लादेशी घुसपैठियों का रहने का ठिकाना मालूम चलेगा.

केंद्र सरकार जरूर लेगी बदला

पूर्व विधायक ने कहा कि उन सभी को चिन्हित कर झारखंड से बाहर निकाला जाये, ताकि झारखंडियों के हक अधिकार में उनकी हिस्सेदारी ना हो. कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान से बदला जरूर लेगी, ना तो आतंकवादियों को छोड़ा जायेगा और ना ही आतंकवादियों को पनाह देने वालों को ही छोड़ा जायेगा.

पहलगाम हमले ने संपूर्ण राष्ट्र कर दिया स्तब्ध

वक्ताओं ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष भारतीय की निर्मम हत्या कर संपूर्ण राष्ट्र को स्तब्ध कर दिया. इसके बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानियों को विसरित करने की प्रक्रिया शुरू की. पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा सेवा निलंबित करने का निर्णय लिया गया. ऐसे में जिला प्रशासन जिला के अलग-अलग क्षेत्र में बिना वैध दस्तावेज के रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक की पहचान करना चाहिए.

सौंपा ज्ञापन

इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल से जिला मुख्यालय के समक्ष पाकिस्तान मुर्दाबाद , पाकिस्तानी-बांग्लादेशी को बाहर भगाओ के नारे के साथ विरोध प्रकट किया. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त की अनुपस्थिति मे जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

ये थे मौजूद

मौके पर अर्जुन सिंह, अर्चना सिंह, धीरज झा, गौर रजवार, मुकेश राय, जयनारायण मरांडी, माथुर मंडल, सुभाष चंद्र महतो, जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार, शंकर रजक, संजय सिन्हा, शंभू प्रसाद, विशाल गौतम, बाटुल प्रमाणिक, त्रिपुरारीनाथ तिवारी, अभिषेक कुमार ध्रुव, विशंभर सिंह चौधरी, शत्रुघ्न हाजरा, गोपी स्वर्णकार, दीपक कुमार रजक, लाल बाबू कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel