26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : संकुल स्तरीय प्रश्न मंच में सशविमं नौ डी का रहा दबदबा

Bokaro News : प्रतियोगिता में 69 प्रतिभागियों ने लिया भाग, बोले सचिव : विद्या भारती बालकों की प्रतिभाओं को निखार रही है.

बोकारो, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नौ डी में शुक्रवार को संगणक व अंग्रेजी विषयों की प्रश्न मंच प्रतियोगिता हुईं. इसमें शिशु, बाल, किशोर व तरुण वर्ग में बोकारो तीन सी संकुल के चार विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ती सी, नौ डी, दोए और बालीडीह से कुल 69 प्रतिभागियों ने भाग लिया. विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सह सचिव जीपी सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्या भारती बालकों की प्रतिभाओं को निखारने का काम करती है. प्राचार्य राजेंद्र कामत ने बताया कि संगणक प्रश्न मंच में शिशु, बाल व किशोर वर्ग तीनों में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नौ डी प्रथम स्थान रहा, वहीं अंग्रेजी प्रश्न मंच में शिशु वर्ग और तरुण वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर नौ डी ने अपना दबदबा कायम किया. संचालन आचार्या नीलिमा पांडेय ने की. मौके पर विद्यालय के प्रभारी आचार्य चंदन सरकार आदि मौजूद थे.

संकुल स्तरीय विज्ञान व वैदिक गणित प्रतियोगिता

बोकारो, सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-03 सी में गुरुवार को संकुल स्तरीय विज्ञान व वैदिक गणित प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. शुरुआत विद्या विकास समिति के विभाग निरीक्षक विवेक नयन पांडे, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव राजकुमार सिंह व प्राचार्य संजीव कुमार ने किया. इसमें विज्ञान विषय के शिशु वर्ग में सविमं सेक्टर-03 प्रथम, सशिविमं सेक्टर-02 ए द्वितीय व सशिविमं सेक्टर-09 ने तृतीय के छात्र-छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं बाल वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर 3 की श्रेया कुमारी, अंश कुमार सिंह व अंतरा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. विद्यालय के प्राचार्य ने सभी विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र देकर बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel