बोकारो, बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर ट्रेड चेंज के सवाल पर लाखों रुपये की मांग के खिलाफ आठ मई से नगर सेवा भवन पर आयोजित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को रांची उच्च न्यायालय में लंबित मामले को देखते हुए तत्काल स्थगित कर दी गयी है. मंगलवार को प्लॉट होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में उक्त निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि रांची उच्च न्यायालय की ओर से इस संदर्भ में बोकारो स्टील प्लांट को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा गया है. ऐसी स्थिति में जब मामला न्यायालय के विचार अधीन है, प्लॉट होल्डर अपने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल को तत्काल स्थगित कर रहे हैं.
प्लॉट होल्डर्स के सामने करो व मरो की स्थिति : विश्वकर्मा
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि प्लॉट होल्डर्स के सामने करो व मरो की स्थिति पैदा हो गयी है. ऐसी स्थिति में प्लॉटधारी न्यायालय की शरण में है, जहां वर्षों से सुनवाई पूरी होने के बाद भी मामला सुरक्षित रख लिया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ, बोकारो स्टील प्लांट की ओर से हर दिन नया-नया हथकंडा अपना कर प्लॉटधारी को बोकारो छोड़ने के लिए विवश किया जा रहा है. प्लॉटधारी का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल फिलहाल स्थगित किया गया है. लेकिन, अगर यही स्थिति रही तो बोकारो के सेक्टर मार्केट व सिटी सेंटर के प्लॉटधारी पुनः सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो जायेंगे. इसकी सारी जिम्मेवारी बीएसएल की हाेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है