बोकारो, गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी में शनिवार को सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश व जीजीएसइएसटीसी बोकारो के शिक्षकेतर कर्मी व विद्यार्थियों के साथ में सशक्तीकरण पर ऑनलाइन इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया. सेल अध्यक्ष ने कहा कहा कि अपने लोगों और कर्मचारियों से जुड़ना, उनका सुझाव लेना और उनका जुनून तथा सब में कुछ-कुछ और कुछ में सब कुछ का ज्ञान आवश्यक है.
संस्थान के निदेशक डॉ (प्रो) प्रियदर्शी जरुहार के प्रश्न हमारे भारतीय इंजीनियर और विदेशी विकसित देशों के इंजीनियर में आप क्या विशेष फर्क महसूस करते हैं. इस पर बताया कि उनके मतानुसार भारतीय इंजीनियर काफी मेधावी और कुशल है और अपने संगठन के प्रति काफी समर्पित हैं. वहीं विदेशी इंजीनियरों की कुछ विषयों पर गहरी और समझ काफी अच्छी है, तथा तय किये गये समय कार्यों के दौरान प्रदर्शन अच्छा रहता है.छात्र- छात्राओं के साथ हुए मुखातिब
बीआइटी सिंदरी, जेयूटी रांची व जीजीएसइएसटीसी के छात्र- छात्राओं के साथ मुखातिब होते हुए उन्होंने भावी उद्यमी इंजीनियरिंग के छात्र- छात्राओं से संवाद साधा और अपने विचार साझा किये. अंत में निदेशक, जीजीएसइएसटीसी बोकारो ने जेयूटी, रांची के वीसी प्रो. (डॉ) डीके सिंह को धन्यवाद ज्ञापन किया. संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह और सचिव सुरेंद्र पाल सिंह सत्र के लिए शुभकामना दी.साइबर सुरक्षा पर एमजीएम स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम
बोकारो, एमजीएम स्कूल सेक्टर चार एफ में शनिवार को छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया गया. इसमें विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, साइबर व्यवहार और विभिन्न प्रकार के साइबर खतरों के बारे में जानकारी दी गयी. विद्यालय के प्राचार्य फादर डॉ जोशी वर्गीस ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने और सतर्कता बरतने के लिए शिक्षित करना था. कार्यक्रम साइबर क्लब के कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं ने आयोजित किया था. साइबर क्लब की प्रभारी दिव्या पांडे ने अहम भूमिका निभायी. कक्षा आठवीं के बच्चों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया. विद्यालय की उप्राचार्या राखी बनर्जी, शैक्षणिक निदेशक जॉर्ज जोसेफ व हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है