बोकारो, सांसद खेल प्रतिनिधि एंजेला सिंह से सोमवार को उनके आवास कार्यालय में ग्रामीण क्षेत्र के फुटबॉल खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं को अवगत कराया. बोकारो जिले में झारखंड सरकार का अपना स्टेडियम नहीं होने के कारण बच्चों को प्रैक्टिस करने में बहुत दिक्कतें आ रही हैं. जिले में खेल की प्रतिभा है. पर यहां पर कोई भी फुटबॉल का आवासीय सेंटर नहीं होने के कारण प्रतिभा गांवों में ही दम तोड़ दे रही है. उन्होंने आग्रह किया जिला से खेल को आगे बढ़ाने के पहल करने की जरूरत है. बोकारो में फुटबॉल की लीग नहीं हो रही है. महिलाओं का भी फुटबॉल लीग होना चाहिए.
आवासीय सेंटर खुले
एंजेला सिंह ने आवश्वासन दिया कि बहुत जल्द यहां पर स्टेडियम के निर्माण के लिए पहल की जायेगी और साथ ही यहां पर फुटबॉल के पुरुष व महिला का आवासीय सेंटर खोला जाए. ताकि यहां के प्रतिभावान खिलाड़ियों के भविष्य को संवारा जा सके. वहीं, सांसद प्रतिनिधि बनने पर खिलाड़ी व कोच ने बधाई दी. मौके पर धनंजय सिंह, रवि प्रसाद, उमा यादव, राजू, अनिल, कमलेश, लक्ष्मी ,सुशील, राम बहादुर, जगदीश पांडे, मनोज सिंह, राजू सिंह, अमजद अली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है