30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अंतरप्रांतीय डकैती गिरोह का उद्भेदन, चार गिरफ्तार

Bokaro News : बालीडीह पुलिस को मिली सफलता, 15 वर्षों से झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल में डकैती की घटना में सक्रिय है गिरोह, सभी पर विभिन्न स्थानों में आपराधिक मामले हैं दर्ज.

बोकारो, बालीडीह थाना की पुलिस ने डकैती करने वाले अंतर प्रांतीय गिरोह का उद्भेदन कर चार मुख्य कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये जानकारी बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने मंगलवार को कैंप दो कार्यालय में पत्रकारों को दी. एसपी ने बताया कि 31 जनवरी की देर रात्रि को बालीडीह ओपी क्षेत्र के मानगो निवासी शंकर महतो के घर पर पिस्टल-चाकू लेकर करीब 6-7 व्यक्ति घुस गये थे. हथियार का भय दिखाकर सभी सदस्यों को बंधक बनाकर करीब 5-6 लाख के जेवरात, 40 हजार नगद व सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर आदी की डकैती की थी. घटना की प्राथमिकी बालीडीह थाना में कांड सं-39/25 (एक फरवरी 25) के तहत 6-7 अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज की गयी. एसपी ने बताया कि कांड उद्भेदन व सामान बरामदगी के लिए मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने मानवीय आसूचना व तकनीकी अनुसंधान की सहायता से कांड का सफल उद्भेदन किया. चार संलिप्त अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. सभी ने अपराध स्वीकार किया हैं. इनकी निशानदेही पर लूटा गया जेवर, डीवीआर का जलाया हिस्सा व घटना में प्रयुक्त लोडेड कट्टा, बाइक आदि जब्त की गयी है. एसपी श्री सिंह ने कहा कि इस कांड का मास्टरमाइंड अंतर प्रांतीय डकैत असगर अंसारी है. जो दिसंबर 2024 में पुरुलिया जेल (पश्चिम बंगाल) से डकैती कांड से ही बाहर निकला था. असगर अंसारी एक अंतरराज्यीय आदतन अपराधी हैं. उसके विरुद्ध विभिन्न राज्यों में 15 आपराधिक कांड दर्ज हैं. इस घटना के पूर्व तीन जनवरी-25 को गिरिडीह जिला के बिरनी थाना क्षेत्र, फरवरी में डुमरी थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया था. घरों में रेकी कर डकैती करने वाले अंतराज्यीय गैंग का खुलासा किया गया है. ये बंगाल, बिहार व झारखंड में 15 वर्षों से सक्रिय हैं. इनपर कई आपराधिक कांड दर्ज हैं. ये अपराधी घटना के बाद लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले जाकर जला देते हैं, ताकि पुलिस की पकड़ से बच सके. इस कांड में शामिल अन्यं अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

बरामद सामान

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, लूटे गये सोने-चांदी का जेवर घटना में उपयोग बाइक, मोबाइल, घटना के बाद अपने साथ ले जाया गया जला हुआ डीबीआर का हिस्सा बरामद किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्त व आपराधिक इतिहास

असगर अंसारी (40 साल) धनबाद जिला के कतरास थाना अंतर्गत कतरास बस्ती तेलियाबांध निवासी है. इस पर 15 आपराधिक कांड गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर, पश्चिम बंगाल व बोकारो में दर्ज है. जमालुद्दीन अंसारी (45 साल) धनबाद जिले के गोमो थाना अंतर्गत दक्षिणबार हरिहरपुर के गोमो बस्ती निवासी है. इस पर तीन आपराधिक कांड गिरिडीह व बोकारो में दर्ज है. सलमान अंसारी धनबाद जिला के कतरास थाना अंतर्गत गोहिबांध निवासी है. इस पर पांच आपराधिक कांड बोकारो, गिरिडीह, धनबाद जिला में दर्ज है. राजू सोनार धनबाद जिला अंतर्गत हरिहरपुर निवासी है. इसका आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है.

टीम में ये शामिल

छापेमारी दल में बालीडीह थाना इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, पुअनी आनंद आजाद, संदीप कुमार, शशिकांत ठाकुर, वीरमणि कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, सअनि सुकुल कुमार, हवलदार संजय बैठा, आरक्षी अर्जुन राम, आरक्षी संजय कुमार बावरी, आरक्षी बैजनाथ रावत शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel