चास, इस्कॉन संस्था की ओर से बोकारो में इस वर्ष भी धूमधाम से जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव मनाया जायेगा. इसको लेकर 32 फिट का नया आकर्षक रथ तैयार किया जा रहा है. यह कहना है इस्कॉन संस्था के संचालक जगन्नाथ दास का. वह चास मगध कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा कि इस वर्ष इस्कॉन संस्था बोकारो की ओर से नौ दिवसीय रथ यात्रा महोत्सव का श्रद्धालुओं आनंद लेंगे. प्रत्येक शाम विभिन्न प्रकार का भक्ति कार्यक्रम आयोजित होगा.
एयरपोर्ट मोड़ से शुरू होगी रथयात्रा
सदस्यों ने बताया कि रथयात्रा एयरपोर्ट मोड़ से शुरू होगी, जो चेकपोस्ट, धर्मशाला मोड़, महावीर चौक होते हुए जोधाडीह मोड़ स्थित मगध कॉम्प्लेक्स मौसी बाड़ी पहुंचेगी, जहां नौ दिन तक तक भगवान जगन्नाथ को छप्पन भोग अर्पित किया जायेगा और श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण होगा. मौके पर मुख्य रूप से नीरज सिंह, प्रवीण दुबे, आकाश शर्मा, आशीष राज, रानी झा, परमेश्वरी देवी, परशुराम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
रथयात्रा को लेकर रूट डायवर्जन
बोकारो. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 27 जून व पांच जुलाई को भव्य रूप से आयोजित की जा रही है. इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात एवं विधि-व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं. अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा व ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर ने संबंधित थाना प्रभारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि वे अपने थाना क्षेत्र में समुचित यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. आमजन से अपील है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें एवं धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग करें. बीएस सिटी क्षेत्र में 27 को दोपहर दो बजे सेक्टर चार जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा शुरू होकर आंबेडकर चौक, बीजीएच, गांधी चौक, पत्थरकट्टा चौक होते हुए सेक्टर -1 स्थित राम मंदिर तक पहुंचेगी. पांच को दोपहर 01:30 बजे राम मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पुनः निकलेगी और सेक्टर चार स्थित जगन्नाथ मंदिर तक जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है